Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News चित्तौड़गढ़ में टैंकर और कंटेनर में भिडंत के बाद लगी आग, दोनों के चालकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News चित्तौड़गढ़ में टैंकर और कंटेनर में भिडंत के बाद लगी आग, दोनों के चालकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कल देर रात उदयपु—चित्तौड़गढ हाइवे पर एक भीषण दुर्घटना घटित हुई है। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर हाज्याखेड़ी पुलिया के पास कंटेनर और डीजल से भरे टैंकर में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ही वाहनों में आग लग गई, जिससे दोनों वाहन चालकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। 

जयपुर पुलिस ने आज मनाई होली, डीजीपी एमएल लाठर ने सभी पुलिसकर्मियों को दी होली की शुभकामनाएं

01

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा कंटेनर असंतुलित होने के बाद डिवाइडर पार कर उदयपुर की तरफ से आ रहे टैंकर से जा टकराया। इसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की तीन गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों तरफ के मार्ग को बंद कर दिया है इससे करीब 3 किमी से अधिक दूरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस हादसे में दोनों वाहन चालकों के जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है।

सीएम गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप, बीजेपी ने मांगा स्पष्टीकरण

02

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तीन दमकल की गाडियों की मदद से कंटेनर और टैंकर में लगी आग पर काबू पाया जा सका है। इस हादसें में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी इनकी शिनाख्त नहीं पाई है। इस हादसे को लेकर जांच की जा रहीं है। जल्द ही इस हादसे के शिकार वाहन चालको के बारें में पता कर उनको सूचित किया जायेंगा। फिलहाल दोनों शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।