Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर हैरिटेज निगम में पार्षदों का धरना प्रदर्शन जारी, सीएम गहलोत से मुलाकात के लिए किया प्रदर्शन तेज

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर हैरिटेज निगम में पार्षदों का धरना प्रदर्शन जारी, सीएम गहलोत से मुलाकात के लिए किया प्रदर्शन तेज

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में पिछले सात दिनों से जयपुर ग्रेटर निगम में पार्षदों का धरना प्रदर्शन जारी है। बता दे कि पार्षदों के इस धरने को अब तक न तो कांग्रेस के सीनियर नेता सीरियस ले रहे और न ही मेयर। विरोध के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर आज धरना दे रहे पार्षदों ने अब सीएम से मुलाकात करने की रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो  हम भूख हड़ताल पर बैठ कर प्रदर्शन करेंगे। 

कोटा में बोरिंग मशीन का पाइप 11 केवी लाइन के टच होने लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत

01

धरना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्षदो का कहना है कि  प्रताप सिंह जी 7 दिन का अल्टीमेटम देकर गए थे, जो सोमवार को पूरा हो रहा है। अगर समितियां नहीं बनी तो हम सीएम हाउस जाएंगे। उनसे मिलने के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे। हैरिटेज निगम में प्रदर्शन कर रहें पार्षदों ने सीएम गहलोत से मुलाकात करने के साथ जयपुर ग्रेटर मेयर और हैरिटेज मेयर के दफ्तर का घेराव करने की भी चेतावनी दी है। पार्षदों का कहना है कि हम समितियों के लिए कई जगह दर-दर की ठोकरे खा चुके है। सीएम, मंत्री, विधायक सब से मिल लिए। पिछले बार जब हमने विरोध किया था तब कहा था कि 26 जनवरी तक समितियां बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब आज हम एक बार सीएम सहाब से मुलाकात करेंगे। उसके बाद कोई निर्णय करेंगे। हो सका तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देने की धमकी का असर, गुर्जर नेता विजय बैंसला को आज सचिवालय में वार्ता के लिए बुलाया

01

बता दे कि पूरा मामला अब तीन गुटों में बटें विधायकों के कारण उलझा पड़ा है। विधायक प्रताप सिंह, रफीक खान और महेश जोशी। ये तीनों ही विधायक समिति चैयरमेनों के नाम और संख्या निर्धारित नहीं कर पा रहे। इस कारण अब इनमें आपसी विवाद भी बढ़ता जा रहा है। धरने के पहले दिन विधायक महेश जोशी तो दबी आवाज में ये कहते नजर आ हरे है कि अब नगर निगम हेरिटेज में जो काम पार्षदों के नहीं हो रहे वह उनके खाते में डाले जा रहे है, लेकिन जो काम हो रहे है वह दूसरों के खाते में डाले जा रहे है।