Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डाॅक्टर भारती को घायल कर लूट करने वाली नेपाली नौकरानी को पुलिस ने दबोचा, गिरोह के दो अन्य साथी भी गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: डाॅक्टर भारती को घायल कर लूट करने वाली नेपाली नौकरानी को पुलिस ने दबोचा, गिरोह के दो अन्य साथी भी गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाॅक्टर इकबाल भारती के घर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली नेपाली नौकरानी को पुलिस ने दबोच लिया है। इसके अलावा पुलिस इस वारदात में शामिल दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इसी नौकरानी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे डॉक्टर इकबाल व उनकी घरेलू नौकरानी मीरा को बंधक बनाया और कमरे में रखे आभूषण व नकदी लूटकर ले गई। फिलहाल पुलिस फरार दो आरोपियों कि तलाश में जुटी हुई है। 

सीएम गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा तेज, सोनिया गांधी से मिलने के बाद भरेंगे नामांकन

01

डीसीपी वेस्ट नंदिता राणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि वारदात की मास्टरमाइंड अनू धामी और बाकी 5 बदमाश सिंधीकैंप बस स्टैंड पहुंचे। वहां से दोपहर को नेपाल जाने वाली बस और किराए की टैक्सी में बैठकर अलग अलग रास्तों से भाग निकले। जयपुर पुलिस ने तुरंत भरतपुर पुलिस से संपर्क कर नाकाबंदी करवाई। भरतपुर के सेवर इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने नेपाल जा रही बस को रुकवाया। जिसमें सवार मास्टरमाइंड नौकरानी अनु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनु ने बताया कि दो साथी बस के पीछे एक टैक्सी कार में आ रहे हैं। इस बीच पुलिस को देखकर टैक्सी चालक ने कार को रोका। टैक्सी चालक को भी रास्ते में ही बदमाशों की बात से शक हो गया था। ऐसे में नाकाबंदी में पुलिस को देखकर वह कार पुलिस तक ले गया। तब कार में सवार दो बदमाश कार से उतरकर भाग निकले।  करीब 3 घंटे तक घेराबंदी करने के बाद जयपुर व भरतपुर पुलिस की टीम ने आरोपी सुरेश शाही व प्रकाश को भी धरदबोचा। 

करौली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक को 22 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

बता दे कि 19 सितंबर को वारदात के वक्त डॉक्टर के घर काम कर चुकी पुरानी नौकरानी अनू अपने चार साथियों के साथ हनुमान नगर विस्तार निवासी डाॅक्टर इकबाल भारती के घर पहुंची। वहां तीन लोग मकान में लूटपाट करने चले गए। जबकि दो बदमाश बाहर ही ठहर गए।  अब पुलिस की 2 टीमें फरार तीन आरोपियों की तलाश में नेपाल बॉर्डर, आगरा व दिल्ली भेजी गई हैं।