Rajasthan Breaking News: एसएमएस से चोरी हुए 4 माह के बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल दस्तयाब, अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल से 3 अगस्त की शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने 4 महीने के मासूम दिव्यांश का अपहरण कर लिया था। मामले में शनिवार शाम जयपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। मासूम की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने जयपुर से ही दिव्यांश को सकुशल दस्तयाब कर 3 बदमाशोंको गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति, सीएम गहलोत ने दी ट्वीट कर बधाई
जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने प्रेसवार्ता कर बताया की एसएमएस अस्पताल से 4 महीने का बच्चा दिव्यांश का किडनैप करने वाले आरोपी हेमेन्द्र उर्फ राजू को पुलिस ने जयपुर के मानसरोवर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ में बच्चे को सकुशल दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द कर दिया हैं। अब तक की पूछताछ में सामने आया की आरोपी की उसके चार बेटियां हैं। बेटा नहीं होने से पुत्रमोह में आरोपी ने दिव्यांश का किडनैप किया था। आरोपी के घर पुलिस पहुंची तो उसकी मां और पत्नी की गोद में बच्चा खेलता मिला , पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का हुलिया जारी किया था जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट किया। साथ में आठ हजार से ज्यादा पंपलेट शहर में चस्पा किए गए। इसके अलावा पुलिस की टीमों को मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश तक भेजा गया। लांबा ने बताया की महेश नगर थाने के कॉन्स्टेबल भीम सिंह को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी। पुलिस की ओर से जारी हुलिया को देख लोग पहचान गए थे। कुछ लोगों ने कांस्टेबल भीम सिंह को पूरी जानकारी देते हुए बताया की मानसरोवर इलाके की वीटी चौराहे पर यह हुलिये वाला व्यक्ति दिखता है।
राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 2756 पदों पदों के लिए 22 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
#राजस्थान_पुलिस की त्वरित व प्रभावी कार्रवाई।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) August 6, 2022
4 माह के बच्चे को 3 दिन में अपहरणकर्ता से छुड़ाया।
पुलिसकर्मी भीम सिंह व देवराज ने निभाई अहम भूमिका।#RajasthanPolice@jaipur_police pic.twitter.com/SaqWYROzRX
इसके बाद पुलिस की टीमों ने खंगालना शुरू कर दिया। लांबा ने बताया की आरोपी मानसरोवर इलाके में किराए से रहता है। दिहाड़ी मजदूरी के लिए रोज मानसरोवर वीटी रोड चौराहे पर जाता था। पिछले चार दिन से वह चौराहे पर नहीं आ रहा था और बच्चा चोरी करने के बाद वह किसी से मिल भी नहीं रहा था। बच्चे को सकुशल दस्तयाब करने में सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल सिंह, थानाधिकारी महेश नगर और कांस्टेबल भीमसिंह और देवराज को सफलता मिली है।