Rajasthan Breaking News: एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति, सीएम गहलोत ने दी ट्वीट कर बधाई
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। इसके लिए सीएम गहलोत नने उनको बधाई दी है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा हे कि श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री धनखड़ राजस्थान से भैरोंसिंह शेखावत जी के बाद दूसरे उपराष्ट्रपति बने हैंए इस बात की राजस्थानवासियों को प्रसन्नता है।
श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री धनखड़ राजस्थान से भैरोंसिंह शेखावत जी के बाद दूसरे उपराष्ट्रपति बने हैं, इस बात की राजस्थानवासियों को प्रसन्नता है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 6, 2022
उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है। 725 सांसदों ने चुनाव में मतदान किया था। जबकि टीएमसी के 34 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और सपा के दो, बीएसपी के एक सांसद ने भी वोट नहीं डाला।है। इसके बाद भी जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि अल्वा को 182 वोट हासिल हुए है। चुनाव आयोग ने 15 मत अमान्य घोषित किए गए है।
राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 2756 पदों पदों के लिए 22 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
#WATCH राजस्थान: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद झुंझुनू में उनके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल है। pic.twitter.com/qpb8DlbgAg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2022
लोकसभा महासचिव उत्पल के सिंह ने चुनाव नतीजों का एलान किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की है। विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले, जबकि 15 मत अवैध करार दिए गए है। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों वाले 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपने मत डाले. कुल 92.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। जगदीप धनखड़ के चुनाव जितने के बाद उनके पैतृक झुंझुनू में ख़ुशी का माहौल दिखाई दिया है।