Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की दूसरी पारी की परीक्षा हुई रद्द, अब जल्द ही दोबारा करवाई जायेंगी परीक्षा

 
Rajasthan Breaking News: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 की दूसरी पारी की परीक्षा हुई रद्द, अब जल्द ही दोबारा करवाई जायेंगी परीक्षा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ी हुई और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के बाद अब राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा के दूसरे शिफ्ट का पेपर परीक्षा के दौरान लीक हो गया। जिसके चलते दूसरी पारी की परीक्षा अब पूरे राजस्थान में दोबारा आयोजित की जायेंगी। इसके लिए विभाग जल्द ही नई तारीख की घोषणा कर सकता है।

हिस्ट्रीशीटर जयपाल मर्डर पर बवाल जारी, आज सतीश पूनिया हुए धरना शामिल

01

राजस्थान पुलिस के डीजीपी दूसरी पारी की परीक्षा के पेपर लीक होने से दोबारा कराने के निर्देश दिए है। आपको बता दे कि जयपुर के झोटवाड़ा के एक निजी स्कूल में पेपर का स्क्रीन शॉट टाइम से पहले ही वायरल हो गया। इसलिए अब डीजीपी एमएल लाठर ने 14 मई शनिवार को दूसरी शिफ्ट मे परीक्षा दोबारा कराने के निर्देश दिए है। आपको बता दे कि इस शिफ्ट मे 2.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। राजस्थान पुलिस हेडक्वार्टर के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले मे परीक्षा केंद्र के निदेशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी। जिसमे 11,53 लाख उम्मीदवार बैठे थे। 4388 कुल पदो के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा मे उपस्थिति 61.25 दर्ज की गई थी। 

भरतपुर में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नकल करते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख रूपए में बेचा फर्जी पेपर

02

पेपर लीक की जानकारी मिलने पर एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। एसओजी ने मामला सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों को चिन्हित किया गया है। एसओजी आठ लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस तरह से पेपर बाहर आया।वहीं, भरतपुर में भी नकल पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।