Rajasthan Breaking News: अधिवक्ता की लापता दो पुत्रियों की बरामदगी नहीं होने पर वकीलों में रोष, हाईकार्ट के सामने धरने पर बैठे वकील
जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जहां पर आज हाईकोर्ट के सामने वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया है। जयपुर के अधिवक्ता अवधेश कुमार पुरोहित की लापता दो पुत्रियों की बरामदगी नहीं होने पर वकील समुदाय में रोष व्याप्त है। जयपुर बार एसोसिएशन का कहना है कि गत 3 फरवरी से लापता दोनों बहनों की बरामदगी नहीं हुई। ऐसे में आज वकीलों ने हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट के बाहर अनिश्चितकाल के लिए रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू किया है।
प्रदेश में कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सियासत तेज, फिल्म के बहाने BJP नेता कांग्रेस पर रहें हमला
आज वकीलों ने पुलिस को 12 बजे तक बच्चियों को बरामद करने का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में वकील धरने पर बैठ गए है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता अवधेश कुमार पुरोहित की 16 और 17 साल की दो बेटियां करतारपुरा स्थित लाईसीएम सीनियर सैकण्डरी स्कूल से गत तीन फरवरी को लापता हो गई थी। इसे लेकर महेश नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन दोनों बच्चियों को अब तक बरामद नहीं किया गया है। इससे वकील संघ में रोष व्याप्त है और उन्होने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल करते हुए आज अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
आरएएस मुख्य परीक्षा का आज दूसरा दिन, 988 पदों के लिए 20371 अभ्यर्थी पंजीकृत
पुलिस को दोनों बच्चियों की आखिर लोकेशन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी की मिली थी। इस मामले में पुलिस लगात्तार कार्रवाई कर रहीं है। लेकिन अभी तक पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं, बार एसोसिएशन ने दोनों बच्चियों की सूचना देने पर 51 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा और डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चियों को लापता हुए डेढ माह से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस ने अभी तक बच्चियों को बरामद नहीं किया है। जिसके चलते आज सेशन कोर्ट के बाहर सड़क जाम कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।