Rajasthan Breaking News: अलवर के खेड़ली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका का ईओ को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। अलवर में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अलवर एसीबी की द्वितीय ईकाई ने खेड़ली में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी टीम ने खेड़ली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी किंग पाल सिंह को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम अधिशासी अधिकारी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा उसके आवास और ऑफिस की जांच पड़ताल भी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर द्वितीय इकाई को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी नगर पालिका खेड़ली क्षेत्र में वैध पट्टाशुदा और निर्माण स्वीकृति प्राप्त करने के बाद निर्मित किए हुए भवन व दुकान हैं। उनको अवैध बताकर निर्माण को नहीं तोड़ने और उसके पक्ष में रिपोर्ट देने की एवज में किंगपाल सिंह जाट अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका खेड़ली ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इस दौरान शिकायत सही पाई गई और अधिकारी ने रिश्वत लेने की बात कबूली है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में बिना अस्तित्व की चल रही सरकार
उसके बाद एसीबी ने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर किंग पाल सिंह के पास भेजा। आज सुबह शिकायतकर्ता ने जैसे ही रिश्वत की राशि किंग पाल सिंह को दी, उसके बाद शिकायतकर्ता के इशारे पर वहां मौजूद एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए किंगपाल सिंह जाट पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गौरव पथ धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि अधिकारी के अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही उससे पूछताछ का दौर भी जारी है. एसीबी की ओर से मामले में अचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। साथ ही इस मामले में आरोपी को अलवर की ऐसी भी विशेष न्यायालय में एसीबी की टीम पेश करेगी।