Rajasthan Breaking News: कोविड स्वास्थ्य सहायकों को एक बार फिर झटका, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीसरे दौर की वार्ता हुई विफल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने को लेकर सामने आई है। संविदा कैडर की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों को एक बार फिर झटका लगा है। सीएचए अभ्यर्थियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीसरे दौर की वार्ता फिर विफल हो गई है। इसके साथ कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने 43 दिन से चल रहे आंदोलन को अब एक बार फिर आगे जारी रखने का फैसला किया है।
चाकसू के गोलीराव तालाब में तैरता मिला शव, पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच
कोविड स्वास्थ्य सहायकों की महापंचायत
— Vijay Singh Panwar Rawna (@PanwarRawna) May 14, 2022
प्रचण्ड गर्मी में भी #CHA का धरना 43वें दिन भी #जयपुर में जारी
संख्या बल में कोई कमी नहीं,
अंतर्राष्ट्रीय #नर्सेज_दिवस पर भी सरकार ने इन नर्सों को नही दिया तोहफा
राज्य सरकार इनके साथ न्याय कर मांगे माने@ashokgehlot51@plmeenaINC@RajCMO pic.twitter.com/gXRraOpUml
सीएचए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि चावला ने बताया कि सचिवालय में सीएचए प्रतिनिधिमंडल को सरकार के प्रशासनिक अधिकारी ने वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन यह वार्ता विफल रही है। सीएचए अभ्यर्थियों ने चिकित्सा सचिव डॉ. पृथ्वी के साथ वार्ता हुई जिसमें डॉ. पृथ्वी ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों को अर्जेन्ट टेंपरेरी बेस प्राथमिकता के साथ आने की बात की लेकिन सीएचए अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार हमारे बारे में संवेदनशील है तो सीधे खाली पदों पर संविदा कैडर के आधार पर नियुक्ति दे। रवि चावला ने कहा कि यह हमारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीसरे दौर की वार्ता थी। इससे पहले वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा से वार्ता हुई थी। उसके बाद दूसरी और तीसरे दौर की वार्ता चिकित्सा सचिव डॉ. पृथ्वी के साथ हुई लेकिन सभी एक ही बात बोलते हैं कि आंदोलन खत्म कर दें हम जल्द ही कुछ अच्छा करेंगे।
कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का आज दूसरा दिन, तीन अलग—अलग मुद्दों पर होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएचए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि चावला ने कहा कि प्रदेश के 25 हजार से अधिक कोविड स्वास्थ्य सहायक बेरोजगार हुए जो सरकार से रोजगार देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांग पूरी करने की जगह सिर्फ आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया जा रहा है। सीएचए अभ्यर्थियों ने कहा कि 31 मार्च से बेरोजगार हुए कोविड स्वास्थ्य सहायकों को जब तक संविदा पर लगाकर रोजगार नहीं दिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

रवि चावला ने कहा कि पिछले 43वें दिन से जयपुर में शहीद स्मारक पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना जारी है. सरकार की ओर से लगातार यह आश्वासन दिया जा रहा है कि हमारी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने को लेकर विचार हो रहा है। इतना ही नहीं कोविड सहायकों से मिलने पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता आए और आश्वासन दिया, लेकिन निर्णय कुछ नहीं हो सका है। जबकि यही वह कोविड स्वास्थ्य सहायक है जो कोरोना महामारी में जनता की सेवा में डटे हुए थे और बेरोजगार होकर पिछले 43 दिन से अधिक समय से सरकार से रोजगार की मांग कर रहें है। ऐसे में जब तक सरकार सीएचए की मांग को नहीं मानती आंदोलन आगे भी जारी रहेंगा।
