Rajasthan Breaking News: मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर प्रदेश में बढ़ता बवाल, एबीवीपी ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के रेप मामले के बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। हालांकि, आज शांति धारीवाल ने अपने बयान पर विधानसभा में माफी मांगी है और बताया कि उनकी जुबान फिसल गई है। वे महिलाओं का बहुत सम्मान करते है। दूसरी तरफ एबीवीपी के छात्र उनके बयान पर सरकार से कार्रवाई की मांग कर विरोध प्रदर्शन कर रहें है।
आज राजधानी जयपुर और कोटा जिले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री शांति धारीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि मंत्री शांति धारीवाल ने दुष्कर्म पर एक टिप्पणी की है जिससे पूरा प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हो गया है। विधानसभा में दुष्कर्म के आंकड़ों पर अपनी बात रखते हुए संसदीय कार्यमंत्री शान्ति धारीवाल दुष्कर्म को लेकर महिलाओं का मखौल उड़ाते दिखे है। दरअसल, मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान विधानसभा एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे जिस दौरान वे दुष्कर्म के आंकड़े बता रहे थे तभी उन्होंने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है हम मानते हैं, लेकिन क्या करें अब राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है। उनके इस बयान का लाइव शो टीवी पर प्रसारित होने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया हैै। जिसके चलते शांति धारीवाल ने आज सदन में माफी मांगी है।
विधानसभा में अनुदान मांगों और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा, वार्षिक प्रतिवेदन और लेख होंगे प्रस्तुत
राजस्थान सरकार के जिम्मेदार मंत्री शांति धारीवाल के रेप मामलों को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है। सदन में जो बात कही गई उस पर सदन में ही विपक्ष के हंगामे के बाद मंत्री को माफी भी मांगनी पड़ी। हालांकि, राजस्थान की महिलाओं में गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ जमकर गुस्सा फूट पड़ा है।यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के शहर कोटा और राजधानी जयपुर में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य छात्राओं ने कॉलेज के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है।