Rajasthan Breaking News: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अजमेर में की किसान मेले की शुरूआत, कृषि संबंधी समस्याओं पर दिया परामर्श
अजमेर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अजमेर में किसान मेले का शुभारंभ किया है। अजमेर के तबीजी स्थित राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र में किसान मेले की शुरूआत की गई है। इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याणमंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कर दो एकड़ क्षेत्र में विकसित पूसा एग्री कृषि हाट परिसर राष्ट्र को समर्पित किया है।
श्रीगंगानगर में पिकअप ने मारी ऊंट गाड़ी को टक्कर, हादसे में पिता—पुत्र की हुई दर्दनाक मौत
अजमेर के तबीजी स्थित राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र में आज केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पूसा किसान मेले का उद्घाटन कर किसानों को कृषि संबंधी समस्याओं पर परामर्श दिया है। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पूसा संस्थान द्वारा किसान हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए किसानों से नई तकनीकों, वैज्ञानिक नवाचारों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा किसान हितों के लिए किए जा रहे कार्यों व कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को बीज से बाजार तक की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जिसकी कल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की है। किसानों की मेहनत व वैज्ञानिकों के अनुसंधान की बदौलत भारतीय कृषि उन्नत हो रही है।
किसान मेले के उद्घाटन समारोह में मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया है कि युवाओं में कृषि के प्रति उत्साह जागृत हो रहा है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कृषि मंत्रालय के बजट को लगातार बढ़ाया है, जो अब 1.32 लाख करोड़ रुपये है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी किसानों के हित के लिए काम करते हुए अब की बार अलग से किसान बजट पेश किया है। इससे राजस्थान के किसानों को लाभ होगा और उनकी आय दुगुनी होंगी। सरकार के सारे प्रयास दर्शाते है कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने किसानों से सरकार के साथ मिल-जुलकर, योजनाओं का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया है।