Rajasthan Breaking News: होली के अवसर पर चाकसू में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, हादसे में 5 लोग घायल एक की हुई मौत
जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र से सामने आ रहीं है। चाकसू कस्बे में होली धुलण्डी पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी दौरान होली के हुड़दंग में ओसवाल गैस एजेंसी के नजदीक दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच का इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर एम्बुलेंस ने सभी घायलों को चाकसू स्थिति राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ही जयपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि 2 युवकों के सिर में चोट आई है और मुंह से खून भी बह रहा था। ऐसे में 2 युवक की हालत अधिक खराब है वहीं बाकी 4 जनों को भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इस दौरान राहुल नाम के युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। शराब के नशे में वाहन चलाने के कारण ही यह बड़ा हादसा सामने आया है।
जयपुर मे नीदरलैंड की युवती के साथ दुष्कर्म, होटल जोबनेर बाग में आयुर्वेदिक मसाज के नाम पर किया रेप
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस अधिकारी एसएचओ यशवंत सिंह यादव ने बताया कि सभी युवक चाकसू कस्बा और आसपास के गांव के ही थे, जो होली धुलण्डी पर्व के हुड़दंग के बीच बाइक पर नशे में चल रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक असंतुलित होकर आपस मे टकरा गईं। सभी घायलों को चाकसू अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस घटनास्थल की जानकारी में जुट गई है।