Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया रंगों का पर्व, मंत्री खाचरियावास सहित कई बडे नेता होली के रंग में रंगे

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया रंगों का पर्व, मंत्री खाचरियावास सहित कई बडे नेता होली के रंग में रंगे

जयपुर न्यूज डेस्क। दो साल तक कोरोना के कारण फीके पड़े होली के रंग इस बार जमकर बिखर रहे हैं। आज प्रदेशभर में धुलंडी का पर्व मस्ती के साथ मनाया गया है। शहरों और गांवों में लोग चंग की थाप पर फाग के गीत गाते हुए दिखाई दिए है। प्यार, भाईचारा बढ़ाने वाले इस त्योहार पर लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी है। धुलंडी पर सुबह से ही बाजार खुले हैं। मिठाइयों की दुकानों के साथ ही रंग, गुलाल पिचकारियों के ठेले, दुकानें सुबह से ही सजकर तैयार हैं। लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। बाजारों में अच्छी खरीद हो रही है। रंग बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष हर्बल कलर की अच्छी डिमांड है।

राजस्थान के बरसाने की लठमार होली के साथ इन जगहों की होली की पंरपरा भी देशभर में प्रसिद्ध

01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। कई नेता भी अपने घरों पर धुलण्डी पर गुलाल से होली खेल रहे हैं। कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी होली खेलने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। आज मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेलते नजर आएं है। वही, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं और परिचितों को आमंत्रित कर बीजेपी कार्यालय पर होली खेली है। सतीश पूनिया ने इस दौरान प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाए देते हुए बताया है कि मोदी जी के साथ में 4 राज्यों में बीजेपी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। इससे होली की खुशी कई गुना बढ़ गई है।

जयपुर मे नीदरलैंड की युवती के साथ दुष्कर्म, होटल जोबनेर बाग में आयुर्वेदिक मसाज के नाम पर किया रेप

02

धुलंडी पर जयपुर शहर समेत प्रदेशभर में पानी की एक्सट्रा सप्लाई होगी। ताकि रंगों से खेलने के बाद लोग नहा-धो सकें। जयपुर में 40 से 50 एमएलडी पानी दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग इलाकों में दिया जाएगा। पीएचईडी डिपार्टमेंट ने हर साल की तरह इस बार भी पानी सप्लाई के बंदोबस्त किए हैं। इस पर्व पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने को लेकर 
पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रखा गया है।