Rajasthan Breaking News: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में निर्मल चौधरी ने बनाई 1400 मतों की बढ़त, कुछ देर बाद होगी जीत की औपचारिक घोषणा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की बड़ी खबर में आपको बता दें कि छात्रसंघ चुनावों की काउंटिंग जारी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी काउंटिंग में बढ़त बनाए हुए है। निर्मल चौधरी जीत की ओर अग्रसर होते हुए करीब 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं महासचिव पद पर संजय चौधरी आगे चल रहे हैं। वहीं निर्दलीय निहारिका और एनएसयूआई की रितु बराला निर्मल चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। राजस्थान विवि में यह 5वीं बार हो रहा है, जब एक निर्दलीय राजस्थान विवि के अध्यक्ष पद पर बैठेंगा।अब थोड़ी देर बाद चारों पदों पर घोषणा हो जाएगी।
छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने हुए शुरू , जाने अब तक जारी हुए परिणाम
परिणाम का इंतज़ार..
— DU JAT STUDENTS UNION (@du_jat) August 27, 2022
निर्मल चौधरी समर्थकों में जश्न शुरू @nirmlchoudhary #RajasthanUniversity pic.twitter.com/goLHb0z5zW
उल्लेखनीय है कि छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ था और आज शनिवार को वोटों की गिनती की जा रही है और परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है। कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में छात्र संघ चुनाव दो साल के अंतराल के बाद हुए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी काउंटिंग में बढ़त बनाए हुए है। निर्मल चौधरी जीत की ओर अग्रसर होते हुए करीब 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं। इससे निर्मल चैधरी के समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। अब जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाने वाली है। वहीं प्रशासन उम्मीदवारों के शपथ की तैयारियों में जुट गया है। यहां पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अवाच्छनीय घटन ना पाएं और व्यवस्था बनी रहें।
इससे पहले शुक्रवार को छात्रसंघ चुनावों के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। हालांकि इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा. अगर राजस्थान यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां छात्रसंघ चुनाव के लिए 48.39 फीसदी मतदान हुआ, कुल 20 हजार 770 मतदाताओं में से 10050 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अब तक 11 महाविद्यालयों के चुनाव परिणाम जारी किये जा चुके और इसमें ज्यादातर में एबीवीपी ने बाजी मारी है। लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।