Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के मुहाना इलाके में बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को दी धमकी, राखी के साथ लिफाफे में कारतूस भेजकर मांगी फिरौती

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के मुहाना इलाके में बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को दी धमकी, राखी के साथ लिफाफे में कारतूस भेजकर मांगी फिरौती

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर के मुहाना इलाके में बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को खत भेजकर धमकी दी है।  बदमाशों ने लिफाफे में राखी के साथ कारतूस भेजकर उससे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।  धमकी भरा पत्र बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र को दिया, जिसके बाद परेशान ट्रांसपोर्टर ने मुहाना थाने में शिकायत दी है।  मुहाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बीजेपी कार्यालय में गुटबाजी की दिखाई दी झलक, आजादी के अमृत महोत्सव में बीजेपी कार्यालय में पसरा सन्नटा

01

बदमाशों के इस अनोखे मामले के बारे जानकारी देते हुए मुहाना थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि बदमाशों ने व्यापारी से 30 लाख की फिरौती मांगी है।  पत्रकार कॉलोनी के रहेजा टावर में रहने वाले ट्रांसपोर्टर मदन जैन अपार्टमेंट के सामने ही एक प्लॉट पर अपना मकान बनवा रहे हैं।  उनका बेटा प्रशांत जैन निर्माणधीन मकान पर काम देखने के लिए गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति निर्माणाधीन मकान के बाहर पहुंचा और प्रशांत के हाथ में एक लिफाफा देकर चला गया।  लिफाफा खोल कर देखा तो उसके अंदर से दो राखी, एक जिंदा कारतूस और लाल पेन से लिखा, धमकी भरा पत्र मिला है।  पत्र में लिखा था कि शाम 5 बजे तक विधानसभा के पास वाली गली में डिवाइडर पर 30 लाख रुपये से भरा बैग रख दें। 

राजस्थान में एआईएमआईएम पार्टी ने किया जीत का दावा, असदुद्दीन ओवैसी ने बताई यह बड़ी वजह

01

पुलिस को मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा नहीं करने पर परिवार को जान से मार दिया जायेगा।  पत्र में ये भी जिक्र था कि रकम देने पर ये राखी रक्षा सूत्र की तरह उसके परिवार की रक्षा करेगी।  पत्र मिलने के बाद व्यापारी ने मुहाना थाना पुलिस को सूचना दी।  सूचना के आधार पर मुहाना पुलिस रहेजा अपार्टमेंट में पहुंची और अपार्टमेंट के सभी फ्लैट की जांच की गयी।  पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।