Rajasthan Breaking News: मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर किया पलटवार, जीत का घमंड नहीं करे तो ही अच्छा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि यूपी में मिली बीजेपी की जीत के बाद अब नेताओं के अलग—अलग बयान सामने आ रहे है। ऐसे में गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान भी सामने आया है। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को जीत का घमंड नहीं करना चाहिए। इन्होंने झूठ और फरेब के नाम पर सरकार बनाई है। इनको रामजी के आगे नाक रकड़नी चाहिए और अपने गलत कामों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
मंत्री अशोक चांदना से मिलने जा रहें सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर दिया धरना
मंत्री प्रतापसिंह खाचरिवास ने कहा है कि रामजी तो हमारे हैं। वह जय श्री राम बोलते हैं हम जय सियाराम बोलेंगे। रामजी हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई में भेद नहीं करते है। इसके अलावा सतीश पूनिया के राजस्थान में बुलडोजर चलने के सवाल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सतीश पूनिया ज्यादा घमंड नहीं करें, ज्यादा करोगे तो बीजेपी कार्यालय पर बुलडोजर चल जाएगा। पूनिया ने कितनी जगह बुलडोजर हैं। मैं इन्हें कॉलेज के दिनों से जानता हूं। तब भी ये बुलडोजर लेकर आए थे और मैंने उस बुलडोजर को उल्टा कर दिया था।
यूक्रेन संकट से आज 13 राजस्थानी छात्र लौटे, नोड़ल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने छात्रों को किया रिसीव
वहीं, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के बयान पर वासुदेव देवनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस कभी भी राम के पक्ष में नहीं रही है। रामसेतु पर कपिल सिब्बल का शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट में दायर है। इन्होंने राम के होने पर ही प्रश्नचिन्ह लगाया, लेकिन अब जब इन्होंने देखा कि देश भर में हिंदू का वातावरण बन रहा है तो इन्होंने जनेऊ पहनना और मंदिर जाना शुरु किया है। इनकी राम में कभी आस्था नहीं रही है। यूपी में बुलडोजर समाज के दुश्मनों पर चले हैं। ऐसे बाहुबली जिनसे समाज दुखी होता था उन पर बुलडोजर चले हैं। राजस्थान में भी वर्तमान में कानून का राज नहीं है। इन्होंने कानून की धज्जियां उड़ा रखी हैं। जब भी हमारी सरकार आएगी हम बाहुबलियों पर बुलडोजर चलवाएंगे।