Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: यूक्रेन संकट से आज 13 राजस्थानी छात्र लौटे, नोड़ल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने छात्रों को किया रिसीव

 
Rajasthan Breaking News: यूक्रेन संकट से आज 13 राजस्थानी छात्र लौटे, नोड़ल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने छात्रों को किया रिसीव

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर आज यूक्रेन संकट से राजस्थान के 13 छात्रों की वतन वापसी हुई है। एयरपोर्ट पर बनी राजस्थान हेल्प डेस्क पर यूक्रेन से लौटे इन विद्यार्थियों को रिसीव किया गया। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने हेल्प डेस्क पर विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया है। विद्यार्थियों ने उनके यूक्रेन में फंसे होने के दौरान विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई गई हर संभव मदद के लिए आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।

01

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 965 लैब सहायकों की अंतिम चयन सूची की जारी

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि आज यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में 242 नागरिक स्वदेश लौटे हैं, जिनमें राजस्थान के 13 विद्यार्थी शामिल है। इनमें भरतपुर के 2, हनुमानगढ़ के 4, उदयपुर क्षेत्र के 2, जयपुर, सीकर, नागौर, गंगानगर और कुचामन सिटी के एक-एक विद्यार्थी हैं। राजस्थान के इन सभी 13 छात्रों का राजस्थान हाउस में रखा गया है। जहां पर घर भेजने से पहले उनको थोड़ा आराम दिया जायेंगा।

02

मंत्री अशोक चांदना से मिलने जा रहें सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर दिया धरना

दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे इन 13 मेडिकल स्टूडेंट्स को यहां से सुरक्षित इनके घर तक पहुंचाने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है, इनमें से दो बच्चे उदयपुर क्षेत्र के हैं, जिन्हें फ्लाइट से भेजा जा रहा है, तथा सीकर के बच्चों को यही एयरपोर्ट से टैक्सी के माध्यम से भेज रहे हैं, 9 स्टूडेंट राजस्थान हाउस जा रहे हैं, जहां से इन्हें इनकी सुविधानुसार राजकीय व्यवस्थाओं से इनके घर भेजा जाएगा।