Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत को लेकर माकन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, गहलोत की स्मार्टनेस पर ठहाके लगाते आए नजर

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत को लेकर माकन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, गहलोत की स्मार्टनेस पर ठहाके लगाते आए नजर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कांग्रेस में सियासी संघर्ष जारी है और इससे कांग्रेस के अंदरूनी कलह अब साफ दिखाई दे रहा है। राजस्थान के सियासी संग्राम में गहलोत गुट के नेताओं ने अजय माकन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि अजय माकन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की साजिश के तहत विधायकों से बात करने आए थे। अब माकन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अशोक गहलोत की ओवर स्मार्टनेस पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी का आज राजस्थान दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अजय माकन के ऑफिस का बताया जा रहा है। वीडियो में खिलाड़ी लाल बैरवा अजय माकन के ऑफिस से बाहर निकलते दिख रहे हैं। वहीं माकन से कुछ लोगों की बातचीत हो रही है। माकन ठहाके लगा कर कह रहे हैं कि 'अभी संख्या और बढ़ती दिखाई देगी।' उनके इतना कहते ही सामने बैठा एक व्यक्ति बोलता है कि सीएम गहलोत की ओवर स्मार्टनेस ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा...और इतना कह वह हाथों से खत्म हो जाने का संकेत देता है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है। वीडियो सामने आने के बाद गहलोत समर्थक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि वीडियो में बैठे लोग कांग्रेस के मौजूदा हालात का मजाक बना रहे हैं।

राजस्थान में विधायकों की सियासी बयानबाजी जारी, कांग्रेस आलाकमान ने जारी की एडवाइजरी

01

सचिन पायलट और अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लग रहा था कि राजस्थान का सियासी संकट टल गया है। अब अजय माकन का वीडियो वायरल होने के बाद इसने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया यूजर वीडियो में माकन के संख्या बढ़ने की बात को इस्तीफा देने वालों के पाला बदलने की बात से जोरकर देख रहे हैं। इस्तीफा देने वाले कई विधायकों ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि धारीवाल के घर किस कारण उन्होंने बुलाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का फैसला मंजूर होने की बात कही थी।