Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर पीएचक्यू में महामंथन, सीएम गहलोत ने बैठक में लिए कई अहम फैसले

 
Rajasthan Breaking News:  राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर पीएचक्यू में महामंथन, सीएम गहलोत ने बैठक में लिए कई अहम फैसले

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार शाम पुलिस मुख्यालय में क्राइम की समीक्षा बैठक ली है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीकर में जो राजू ठेहट की गैंगवार में मौत हुई, उसमें आरोपियों का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8 बजे शराब बंद बिकी तो अधिकारी सस्पेंड होंगे। अगर किसी पुलिसकर्मी या अपराधी के साथ गठजोड़ की बात सामने आई तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश अपराध मुक्त होना चाहिए। इसके लिए राजस्थान पुलिस जो कर सकती है वह करे। 

जोधपुर में फिर फटे शादी समारोह में 6 गैस सिलेंड़र, दूल्हे सहित 60 लोग झुलसे और 2 साल की बच्ची की हुई मौत

01


इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राजस्थान में क्राइम कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा एससीएसटी और महिला अत्याचार के मामलों में इन्वेस्टिगेशन का टाइम कम हुआ है। वर्ष 2018 के बाद महिला अत्याचार भी कम हुए हैं। राजस्थान के अंदर बाहरी राज्यों के बदमाश शरण लेते हैं और धीरे-धीरे यही बदमाश राजस्थान में अपराध करने लगते हैं। ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें और उनके राज्यों की पुलिस को इस संबंध में अवगत कराएं। गहलोत ने कहा कि एनसीआरबी के रिकॉर्ड में हमेशा आंकड़े बढ़ा चढ़ाकर आते हैं। हम नेशनल से क्राइम आंकड़ों में बेहतर स्थिति में हैं। कोई भी पुलिस का अधिकारी या कर्मचारी, क्रिमिनल से गठजोड़ रखेगा तो उसे अरेस्ट करेंगे। सख्त एक्शन लेकर सस्पेंड करेंगे। जब बाढ़ ही खेत खाने लगे तो क्या करें। प्रदेश में ड्रग का नेटवर्क चिंता का विषय बना हुआ है। इसके लिए अभियान चलाएंगे। इस अभियान में पेरेंट्स और शिक्षक वर्ग को भी शामिल करेंगे।

सवाई माधोपुर में आज सोनिया गांधी मनायेंगी अपना जन्मदिन, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे शामिल

01


मुख्यमंत्री ने कहा सीकर में जो राजू ठेहट की गैंगवार में मौत हुई, उसमें आरोपियों का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा जयपुर के गलता गेट में हुए मर्डर, सीकर में कोचिंग सेंटर मालिक के बेटे का अपहरण कांड जैसी घटनाओं में भी अपराधियों का पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि राजस्थान पुलिस ने अच्छा काम किया है। सीएम ने इस बात पर फिर से जोर दिया कि राजस्थान में पुलिस चाक चौबंद है। ये मेरी जानकारी में है। हमने निर्देश दिया है कि बाहर से जो गैंगस्टर आ रहे हैं, कोई विदेश में बैठे ऑपरेट कर रहा है, उन पर लगातार हमारी नजर है। आने वाले दिनों में हथियार लाइसेंस की प्रक्रिया को मजबूत करेंगे।

01


राजस्थान में भूमाफिया एक्टिव हो चुके हैं अगर अब किसी भी प्रकार की कोई जमीन संबंधी शिकायत पुलिस के पास आएगी तो इसे लेकर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाएगा। राजस्थान सरकार ने ही रात 8:00 बजे बाद शराबबंदी के आदेश जारी किए थे, जिसका आमजन ने काफी समर्थन किया था। लेकिन देखने को मिला है कि रात 8:00 बजे बाद शराब की दुकानें खुली रहती हैं। इसे लेकर अब आबकारी और पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। अगर रात 8:00 बजे बाद शराब की दुकान खुली हुई मिलेगी तो संबंधित थाने के एसएचओ और सीओ पर कार्रवाई होगी। 8 बजे बाद शराब नहीं बिके, यह सुनिश्चित करेंगे।