Rajasthan Breaking News: आरएएस भर्ती 2018 और 2021 के परीक्षा को लेकर किरोड़ी मीणा ने उठाए सवाल, बताया रीट से बड़ा घोटाला
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस परीक्षा में बड़े घोटाले का दावा करते हुए आरटीआई के तहत मिली कॉपियों को दिखाते हुए बड़े खुलासे किए हैं। किरोड़ी मीणा ने आज जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 40 फीसदी लोगों का राजनीतिक दबाव में चयन हुआ है। किरोड़ी मीणा ने कहा कि एक अभ्यर्थी ने रिजल्ट से पहले ही बता दिया था कि 82 नंबर आने वाले हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एक अभ्यर्थी ने इंटरव्यू से पहले 30 लाख दिए और कहा कि इंटरव्यू में 82 नंबर आएंगे।

रीट पेपर लीक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब आरएएस परीक्षा में घोटला बताया जा रहा है। बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इसकी शिकायत आरपीएससी चेयरमैन से की तो उन्होंने कहा ऐसा संभव नहीं है, लेकिन जब नंबर आए तो वह 82 ही थे. भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं सरकार से मांग करूंगा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। सांसद ने आरटीआई के तहत ली गई कॉपी भी मीडिया में दिखाइए।
#RAS_भर्ती_पर_किरोङी_वार#सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) April 26, 2022
ने कहा-
"अकेले कलाम इंस्टीट्यूट से 70 लोगों का RAS में चयन हुआ, RPSC की पूरी परीक्षा संदेह में
300 में से 200 रेंक की जांच हो। 30%फर्जी सलेक्ट हुए@ashokgehlot51 @RajCMO#RPSC @DrKirodilalBJP @TheUpenYadav @VasudevDevnani
सांसद ने कॉपी दिखाते हुए बताया कि पृथ्वी के एक जवाब में एक अभ्यर्थी को जीरो नंबर दिया जबकि दूसरे व्यक्ति को उसी सवाल के जवाब में दो नंबर दिए गए। किरोड़ी मीणा ने उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाया जिसमें एक ही सवाल के सही जवाब थे पर नंबरों में हेरफेर था। किरोड़ी मीणा ने कहा कि कुछ प्रश्न के सही उत्तर देने में भी जीरो नंबर मिले है। किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोविंद डोटासरा के गांव के पास रहने वाले प्रोफेसर शिवदयाल सिंह शेखावत को आरपीएससी के काम में लगाया गया। आरएएस 2018 की कॉपी जांचने की जिम्मेदारी शेखावत को दी गई और गोविंद डोटासरा के रिश्तेदार गौरव पूनिया को इंटरव्यू में 80 नंबर मिले है।
आईएएस नन्नूमल पहाडिया और आरएएस अशोक सांखला सस्पेंड, DOP ने गिरफ्तारी के बाद जारी किए आदेश

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल बोले कि शिव सिंह राठौड़ के बोर्ड में 80 नंबर मिले है। उन्होंने कहा कि टॉप 200 अभ्यर्थी मात्र 7 परीक्षा केंद्रों से चयनित हुए है। सीकर के कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट से 70 अभ्यर्थी चयनित हुए। इस तरह के सवालों से किरोड़ी मीणा ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत से रीट और आरएएस की जांच सीबीआई से करने की मांग करूंगा। किरोड़ी ने आगे कहा है कि, नहीं तो ईडी तो आ ही रही है। किरोड़ी बोले कि पूरे घोटाले की जांच के लिए वे एफआईआर दर्ज कराएंगे। कल वे एसओजी में एफआईआर दर्ज कराने जाएंगे।
