Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: खो-खो गोल्ड मेड़लिस्ट बना डकैत, पुलिस ने नकली पुलिस बन कर लोगों को लूटने वाली गैंग का किया खुलासा

 
Rajasthan Breaking News: खो-खो गोल्ड मेड़लिस्ट बना डकैत, पुलिस ने नकली पुलिस बन कर लोगों को लूटने वाली गैंग का किया खुलासा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने घर में घुसकर डकैती डालने का प्रयास करने वाली गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने यूपी गिराेह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बदमाशों को शरण देने वाले दो बदमाशों  को भी घर दबोचा है। पुलिस  की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की बदमाशों ने डकैती डालने की योजना जेल में बनाई थी। बदमाशों में एक संजय मीणा है,जो की खो-खो खेल में गोल्ड मेडलिस्ट है। 

टोंक जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व अपील अधिकारी का रीडर 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप

01

मामला 13 सितम्बर 2022 की दोपहर का है, जब  जयपुर के करधनी थाना इलाके में स्थित मंगलम सिटी में छह बदमाश पुलिस की वर्दी पहन एक फ्लैट का गेट खटखटाते है और मकान मालिक भंवर सिंह के लिए पूछते है। पुलिस को देखकर घर में मौजूद भंवर सिंह की पत्नी मुख्य गेट खोल देती है। ऐसे में तीन बदमाश घर में घुस जाते है लेकिन घर में मौजूद डॉगी बदमाशों पर झपट पडता है और भंवर सिंह की पत्नी की चीखने की आवाज सुनकर बदमाश मौके से फरार हो जाते है। घटना के बाद भवंर सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया की बदमाशों का मूवमेंट फुलेरा की तरफ हुआ था। ऐसे में जांच को आगे बढाते हुए और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस बदमाशो तक पहुंच गई। 

बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 साल की मासूम बच्ची को सड़क पार करते समय ट्रक ने कुचला

01


पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया की बदमाश विकास रोहिला और गोपाल  यूपी के हाडकोर अपरधी है। जयपुर निवासी संजय मीणा विकास का खास दोस्त है। ऐसे में विकास ने अपने दोस्त संजय मीणा को इस साजिश में शामिल किया। संजय मीणा खो खो खेल से गोल्ड मेडलिस्ट है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक सभी बदमाश इतने शातिर है की इन्होने मौके पर मोबाइल का उपयोग नही किया बल्कि एक एप डाउनलोड कर उसी के जरिए आपस में बात की थी। वारदात के बाद जब पुलिस को तकनीकी सहयाेग नही मिला तो सीसीटीवी कैमेरे पुलिस लिए वरदान साबित हुए और इन्ही सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की मदद से पुलिस फुलेरा तक पहुंच बदमाशों से वारदात के काम में ली गई एक कार और बाइक भी बरामद कर ली है।