Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार नामों में जयपुर की प्रियंका गोयल को मिला उत्कृष्ट महिला उद्यमी पुरस्कार

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार नामों में जयपुर की प्रियंका गोयल को मिला उत्कृष्ट महिला उद्यमी पुरस्कार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कारों की घोषणा की गई है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा सूक्ष्म,लघु, मध्यम उद्यमों,हस्तशिल्पियों एवम् बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के अंतर्गत 5 उधमियों जिनमें 2 महिलाएं भी सम्मिलित हैं। जिसमें जयपुर जिले की प्रियंका गोयल को उत्कृष्ट महिला उद्यमी सूक्ष्म श्रेणी का पुरस्कार मिला है।

कर्नल बैंसला के पैतृक गांव मूंडिया में अंत्येष्टि स्थल पर तैयारियां पूरी, श्रदांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

01

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त महेंद्र कुमार पारख ने बताया है कि टर्नओवर में उत्कृृष्ट वृृद्धि हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में माद्री, उदयपुर की एक्यूरेट सेंसिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड,लघु उद्यम श्रेणी में देशनोक,बीकानेर की बृज केमिकल्स एण्ड मिनरल्स तथाउत्कृष्ट व्यवसायिक व्यवहार हेतु मध्यम उद्यम श्रेणी में वीकेआई एरिया,जयपुर की यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री लिमिटेड को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में जयपुर की श्री सालासर इंडस्ट्रीज की श्रीमती प्रियंका गोयल तथा लघु उद्यम श्रेणी में सीतापुरा, जयपुर की यूनिक पावर टेक्नोलॉजी की श्रीमती आराधना शर्मा को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।

सीएम गहलोत का दोबारा जोधपुर का दौरा, कल 74वें चेटीचंड महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

02

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों में 1 हस्तशिल्पी को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा 1 बुनकर को राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया गया हैं। श्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार पोकरण जिला जैसलमेर के माधू राम को तथा हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के श्री रामस्वरूप शर्मा को दिया जाएगा। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता हैं, जिसमें प्रत्येक विजेता को एक लाख रुपए की धनराशि, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता हैं।