Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहने से गर्मी से मिली राहत, प्रदेश में जल्द होगी मानसून की दस्तक

 
Rajasthan mansoon 2022: राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहने से गर्मी से मिली राहत, प्रदेश में जल्द होगी मानसून की दस्तक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के 7 जिलों में बारिश, बूंदाबांदी व धूलभरी हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं, कई शहरों में सोमवार सुबह और दिन में बादल छाने के बाद लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर और टोंक में कल दिन का तापमान रविवार के मुकाबले 1 से लेकर 3.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इससे भीषणप गर्मी से राहत मिली है।

बाड़मेर में खुशिया मातम में बदली,, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में


आज भी राधानी जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में सुबह और दोपहर में बादल भी छाए रहे है। मौसम विभाग ने जल्द ही प्रदेश में मानसून के दस्तक देने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 9-10 जून से कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में आज के मौसम की स्थिति देखें तो उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छाने से उमस भी रही है। इनमें जयपुर में दिन का तापमान कल की तुलना में 1.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, सवाई माधोपुर में आज तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 34 पर पहुंच गया है।

अजमेर में इंसानियत हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को डायन बता कर बेरहमी से की गई मारपीट

01

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राज्य में 7 व 8 जून को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़ व पश्चिमी जिलों में लू चलने की संभावना है। 9 व 10 जून को प्रदेश के मौसम में मानसून की दस्तक हो सकती है। राजधानी जयपुर सहित कोटा, बारां, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में आसमान में हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।