Rajasthan Breaking News: जयपुर एसीबी की रिश्वत लेने और देने वालों के खिलाफ कार्रवाई , पीएचईडी के चीफ इंजीनियर और दलाल को किया ट्रैप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर एसीबी ने पीएचईडी के चीफ इंजीनियर और दलाल को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। रिश्वत लेने वाले चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल और रिश्वत देने वाले दलाल कजोड़ मल तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का सचिन पायलट पर हमला, कहा- गद्दारी करने वालों को पुरस्कार देना सहन नहीं

#ACB in #Jaipur : चीफ इंजीनियर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) September 26, 2022
जयपुर शहर में तैनात जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिस ठेकेदार ने रिश्वत की रकम दी, एसीबी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।#RajasthanNews pic.twitter.com/mimYZowl2W
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में मालवीय नगर इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी डीजी बीएल सोनी के मुताबिक हरमाड़ा और बढ़ारना में पानी को लेकर हुए पीएचईडी के 28 करोड़ रुपए के टेंडर के मामले में दलाल के मार्फत संबंधित फर्म की ओर से 10 लाख रुपए की रिश्वत दी जा रही थी। कॉल सर्विलांस पर लेकर एसीबी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। रिश्वत लेने और देने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
सीएम पद को लेकर राजस्थान की राजनीति आया भूचाल, गहलोत गुट के 80 से ज्यादा विधायकों ने दिया इस्तीफा

एसीबी ने पीएचईडी के चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल का फोन नंबर सर्विलांस पर ले रखा था। चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल को दलाल कजोड़ मल तिवारी उनके मालवीय नगर स्थित निवास पर 10 लाख रुपए की रिश्वत देने आया था। इस दौरान एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया। एसीबी डीजी बीएल सोनी के मुताबिक आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
