Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने अंधड और बारिश का किया अलर्ट जारी, आगामी 24 घंटे दिखेंगा असर

 
Rajasthan Weather Alert: गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने अंधड और बारिश का किया अलर्ट जारी, आगामी 24 घंटे दिखेंगा असर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में जारी गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ अंधड़ और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने से 17 अप्रैल को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर एवं चूरू जिलों में दोपहर के बाद एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से अंधड़ चलने तथा बूंदाबांदी होने की संभावना है। 

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुबई से जयपुर लाया गया 16 लाख रूपए का सोना पकड़ा

01

इसके अलावा, राज्य के बाकी इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। वहीं, तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भीषण गर्मी की परिस्थिति बने रहने की संभावना है। राज्य में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान फलोदी में 43 डिग्री एवं कोटा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अनेक इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। आज दिनभर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहें है। आज मौसम विभाग ने सीकर, चूरू और झुंझुनूं सहित कई इलाकों में अंधड़ चलने को अलर्ट जारी किया है।

सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को मिलेंगी बेहत्तर सुविधा, अस्पतालों में बनेंगा इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट सेल

02

राजस्थान के अधिकांश जिलों में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर जारी है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते अब लोगों का गर्मी में थोड़ी राहत महसूस हुई है। वहीं 17 अप्रैल को राजस्थान के कई जिलों में बारिश और अंधड़ का अलर्ट जारी किया गया है। साथ कई जिलों में मेघ गर्जना के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।