Rajasthan Breaking News: अलवर के सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण, एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर लगाए गए आग पर काबू करने के लिए
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जिले में फैले सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है, जिस पर काबू पाने के लिए आज भारतीय वायुसेना दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है। सरिस्का बाघ अभयारण्य में आग 6 से 8 वर्ग किलोमीटर में फैल चुकी है और प्रभावित इलाके के आसपास बाघ हो सकते हैं।
जो अच्छे अच्छों की सुलगा देती है, वह भारतीय सेना सरिस्का में आग बुझाने उतर चुकी है।
— Mahesh Sharma (@MaheshS87354498) March 29, 2022
जय हो!!!
(हेलीकॉप्टर के भीतर से टाइगर रिजर्व में फैली भयावह आग और शुरू किए राहत कार्यों के दृश्य)#Rajasthan #Sariskatigerreserve @ParveenKaswan @AnkitKumar_IFS pic.twitter.com/M0qO2JRwNm
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग 5 से 8 वर्ग किलोमीटर में फैल चुकी है और प्रभावित इलाके के आसपास बाघ विचरण कर सकते हैं। सरिस्का के जंगल बाघिन टी 17 अपने दो शावकों के साथ विचरण करती है। दो दिन पहले लगी आग ने सोमवार को भीषण रूप ले लिया और अभी तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है। प्रशासन ने वन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा है और साथ ही उन्हें वन्य जीवों के संभावित विचरण को देखते हुए सावधान रहने को कहा गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
A helicopter recently joined fight to douse forest fire at the #Sariskatigerreserve. A forest fire had covered approx 600 hectares. pic.twitter.com/FngVHwPYfu
— Ajay Singh (@AjayUgrasTOI) March 29, 2022
अलवर की एडीएम सुनीता पंकज ने कहा, दो चॉपर मंगवाए गए हैं। जहां सबसे ज़्यादा आग फैली है या फिर जहां पर वन्यजीवों को ज़्यादा खतरा है और आग ग्रामीण क्षेत्र में न बढ़े इसके लिए पहले उन जगहों पर पानी डाला जा रहा है। आग का क्षेत्र काफी विस्तृत हो गया है। अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में लगी आग पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से काबू पाने की कोशिश की जा रही है।