Rajasthan Breaking News: राजस्थान यूनिवर्सिटी में पांचवी बार निर्दलीय प्रत्याशी ने दर्ज की जीत, निर्मल चौधरी ने मंत्री की बेटी निहारिका को हराकर मारी बाजी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने जीत दर्ज की है। बता दे कि यह पांचवा मौका है जब बागी उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर जीता है। कांटे की टक्कर में निर्मल चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से बागी उम्मीदवार और मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल, एनएसयूआई की रितु बराला और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नरेंद्र यादव को मात दी है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
Congratulations Rajasthan University new prisident pic.twitter.com/J6OW2Sv0xj
— MAHENDRA SINGH DUDI (@MAHENDR58528978) August 27, 2022
निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी करीब 15 सौ से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते है। उनको करीब 4300 मत प्राप्त हुए है। महासचिव पद पर एनएसयूआई के संजय ने जीत हासिल की है। हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 में पूजा वर्मा, 2018 में विनोद जाखड़, 2017 में निर्दलीय पवन यादव तथा 2016 में अंकित धायल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अध्यक्ष चुने गए थे। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल को हराया है।
इससे पहले शुक्रवार को छात्रसंघ चुनावों के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। हालांकि इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। अगर राजस्थान यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां छात्रसंघ चुनाव के लिए 48.39 फीसदी मतदान हुआ, कुल 20 हजार 770 मतदाताओं में से 10050 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से रितु बराला, एबीवीपी से नरेंद्र यादव, निर्दलीय निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रतापभानु मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव मैदान में उतरे हैं। निहारिका राज्य सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं। वह एनएसयूआई का टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं और निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल को हराया है।