Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डॉ. अर्चना सुसाइड मामले में कार्रवाई को लेकर IMA का 2 अप्रैल से देशभर में धरना प्रदर्शन करने का फैसला

 
Rajasthan Breaking News: डॉ. अर्चना सुसाइड मामले में कार्रवाई को लेकर IMA ने 2 अप्रैल से देशभर में धरना प्रदर्शन करने का फैसला

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि दौसा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या का मामला अब गर्मा गया है। आईएमए यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 2 अप्रैल को देशभर में आंदोलन करने का ऐलान किया है। इसके अलावा 1 अप्रैल को जयपुर के सभी प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम बंद रहेंगे। चिकित्सकों का कहना है कि जब तक आरोपियों पर सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक देशभर में आंदोलन जारी रहेंगा।

प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा, सभी घरेलू बिजली बिलों में छूट के आदेश जारी

01

जयपुर में कल देर शाम चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों ने बैठक आयोजित की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहजानंद प्रसाद सिंह भी राजस्थान पहुंचे और कहा की आईएमए की ओर से 2 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। शहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक सरकार मामले में लिप्त पुलिस के अधिकारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई नहीं करती, तब तक चिकित्सकों का आंदोलन जारी रहेगा। हम सुप्रीम कोर्ट तक लड़कर सजा दिलाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की जायेंगी। गुरुवार शाम आईएमए के पदाधिकारियों और जयपुर के चिकित्सकों ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर मृतका डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी और कैंडल मार्च निकाला है।

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयपुर से निकाली गई अंतिम यात्रा, आज उनके पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

02

प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी ने कहा है कि 1 अप्रैल को भी जयपुर के सभी प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम पूर्ण रुप से बंद रहेंगे। सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ विजय कपूर ने बताया कि बीते 2 दिन से जयपुर के सभी प्राइवेट अस्पताल विरोध स्वरूप बंद किए गए हैं और जब तक ठोस कार्रवाई सरकार नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके अलावा प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सकों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार करके अपना विरोध दर्ज करवाया है। हालांकि सरकार ने दौसा एसपी को हटा दिया है, लेकिन चिकित्सकों की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। जिसे लेकर अब आईएमए ने 2 अप्रैल से देशभर में आंदोलन करने का फैसला किया है।