Rajasthan Breaking News: प्रदेश के आईएएस अधिकारियों को भी जल्द भव्य और शानदार क्लब की मिलेंगी सौगात, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में आरएएस अधिकारियों की तर्ज पर प्रदेश के आईएएस अधिकारियों को भी जल्द भव्य और शानदार क्लब की सौगात मिलने वाली है। सीएम अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को हाउसिंग बोर्ड कमिश्रर पवन अरोड़ा के साथ इस बारे में प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं। सीएम गहलोत की मंशा है कि आरएएस की तर्ज पर ही आईएएस अधिकारियों का भी शानदार क्लब बने। ऐसे में अब सीएम गहलोत ने आईएएस क्लब बनने के निर्देश दिए है।
जयपुर में निकली गणगौर की शाही सवारी, त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर पहुंचेंगी ताल कटोरा
आरएएस क्लब में हुए अधिवेशन में सीएम ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से हाउसिंग बोर्ड कमिश्रर पवन अरोड़ा के साथ मिलकर आईएएस क्लब की प्लानिंग करने के लिए कहा है। सीएम गहलोत ने प्रेस क्लब में मुख्य सचिव उषा शर्मा से कहा कि आप आईएएस का क्लब बनाने का काम पवन अरोड़ा को दे दीजिए आईएएस अधिकारियों के लिए भी आरएएस अधिकारियों की तरह ही शानदार क्लब बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम ने अपने संबोधन में भी इसका जिक्र करते हुए कहा कि ऊषा जी आप पीछे रह गये हैं। क्लब बनाने में आरएएस अधिकारी नंबर ले गए हैं। सीएम ने कहा कि अब ऊषा शर्मा ने मनोबल बढ़ाया है और वह पवन अरोड़ा की तरफ देख रही हैं। मुझे विश्वास है कि मुख्य सचिव आईएएस क्लब की प्लानिंग को लेकर मेरे पास आएंगी आईएएस अधिकारियों के क्लब को लेकर सीएम अशोक गहलोत मुख्य सचिव उषा शर्मा और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा के बीच काफी देर तक अकेले में भी बातचीत हुई है।
करौली की घटना पर सांसद राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
आरएएस क्लब का निर्माण जिस विजन और प्लानिंग से कराया गया है उससे यह क्लब जयपुर में सबसे चर्चित क्लब बन गया है। सीएम गहलोत भी क्लब के शानदार निर्माण से इतने खुश है कि कई बार क्लब की तारीफ़ कर चुके है। एक कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि पूरे देश में अधिकारियों के लिए आरएएस क्लब जितना शानदार क्लब कहीं नहीं है। सीएम अशोक गहलोत ने आरएस क्लब में रूफटॉप पर विकसित खेल सुविधाओं का जायजा लिया और क्लब संरक्षक पवन अरोड़ा ने रूफटॉप पर बनाए गए सिंथेटिक टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और स्वकैश कोर्ट के बारे में अशोक गहलोत को जानकारी दी रूफटॉप पर विकसित शानदार खेल सुविधाओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने आश्चर्य जताया है।