Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में निकली गणगौर की शाही सवारी, त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर पहुंचेंगी ताल कटोरा

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में निकली गणगौर की शाही सवारी, त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर पहुंचेंगी ताल कटोरा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में आज लोक पर्व गणगौर बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। शाही लवाजमे और धूमधाम के साथ एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर पारंपारिक गणगौर की सवारी निकली है। त्रिपोलिया गेट गणगौर की शाही सवारी शुरू होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी। कोरोना काल में लगे 2 साल के ब्रेक के बाद इस बार गणगौर की सवारी निकाली जा रही है। इससे पहले सुबह विवाहिताओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए ईसर-गणगौर की विधि-विधान के साथ पूजा की है। वहीं कुंवारी लड़कियों ने भी मनचाहा पति पाने के लिए कामना की है।

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा— राजस्थान में बीजेपी के लोग लगा रहें सामप्रदायिकता की आग

01

प्रसिद्ध गणगौर की सवारी देखने के लिए एक बार फिर जयपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। इस सवारी में गणगौर माता विशेष रूप से सजाई गई है। गणगौर की सवारी ऊंट, घोड़े, बैलगाड़ी और शाही हाथी के लवाजमे के साथ त्रिपोलिया गेट से निकली है। सवारी में कच्ची घोड़ी, गैर, कालबेलिया और चकरी जैसे लोक नृत्य का आयोजन मनमोहक दिखाई दिया है। साथ ही कई बैंड ग्रुप भी शामिल हुए है। गणगौर की सवारी जयपुर के परिदृश्य से अपना अलग ही महत्व रखती है। हालांकि बीते 2 सालों से कोरोना की वजह से गणगौर की सवारी नहीं निकाली गई थी। लेकिन इस बार गणगौर का लोकपर्व पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है।

सरिस्का के जंगलों में फिर भड़की आग, गर्मी के मौसम भीषण आग वन्य जीवों के जीवन पर संकट

02

राजधानी जयपुर में आज और कल दोनों दिन गणगौर माता की सवारी निकलेगी। कल माता का लवाजमा सिटी पैलेस से निकल कर चौड़ा रास्ता, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजर होते हुए छोटी चोपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम से पौन्ड्रिक पार्क के सामने तालकटोरा पहुंचेगा। गणगौर के सवारी को लेकर हेरिटेज निगम ने मार्ग में संपूर्ण सफाई व्यवस्था, त्रिपोलिया बाजार के सामने हिंद होटल की दुकानों के ऊपर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था, गणगौर माता की सवारी के साथ चलने वाले कलाकारों और माता की सवारी उठाने वाले कर्मचारियों के पैरों को गर्मी से बचाने के लिए सवारी यात्रा में पानी का छिड़काव और जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की है।