Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: ग्रेटर मेयर चुनाव प्रक्रिया हुई बर्खास्त, राज्य चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश

 
 Rajasthan Breaking News: ग्रेटर मेयर चुनाव प्रक्रिया हुई बर्खास्त, राज्य चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर ग्रेटर निगम महापौर की चुनाव प्रक्रिया को बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि डाॅ. सौम्या गुर्जर को लेकर हाईकोर्ट में चल रहीं सुनवाई के दौरान आज कोर्ट ने सौम्या गुर्जर के बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है। जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने ग्रेटर मेयर चुनाव की प्रक्रिया को बर्खास्त कर दिया है। अब आज हुए मतदान की पेटीयों को सील कर रख दिया गया है और अब मतगणना नहीं होंगी।

जयपुर के करधनी इलाके में फायरिंग का मामला, घटना में घायल प्रोपर्टी डीलर की हुई इलाज के दौरान मौत

01

राजस्थान हाई कोर्ट ने जयपुर ग्रेटर निगम मेयर पद से सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने वाला 23 सितंबर  का आदेश रद्द कर दिया है। जस्टिस महेंद्र गोयल ने सौम्या गुर्जर को सुनवाई के मौके देकर नए सिरे से आदेश जारी करने के आदेश दिए है।  हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि बर्खास्तगी के आर्डर को विड्रा करके नया आदेश जारी करो। आधे घंटे में इस बारे में बताएं, या फिर रिट अलाऊ करें। 

ग्रेटर मेयर पद के चुनाव पर बना संशय, हाईकोर्ट ने मेयर सौम्या गुर्जर के बर्खास्तगी के आदेश को किया रद्द

01

सौम्या गुर्जर की बर्खास्तगी आदेश रद्द करने के मामले में राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि कोर्ट के लिखित आदेश की प्रति आने के बाद चुनाव आयोग ने मेयर चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने पर फैसला किया है। तब चुनाव प्रक्रिया शुरू की थी तब सरकार के आदेश से की थी। बिना लिखित आदेश के कोई निर्णय नहीं ले सकता। लिखित आदेश के बाद विधि सम्मत प्रक्रिया अपनाई गई है।

01

बता दें, जयपुर ग्रेटर नगर निगम में मेयर पद के लिए आज गुरुवार को उपचुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई है और आज शाम को मतगणना होने वाली थी। लेकिन इसी बीच राजस्थान हाई कोर्ट ने जयपुर ग्रेटर निगम मेयर पद से सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने वाला 23 सितंबर  का आदेश रद्द कर दिया। बता दे कि मेयर चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। बीजेपी ने जहां रश्मि सैनी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस हेमा सिंघानिया चुनाव लड़ा है। इससे पहले सौम्या गुर्जर मेयर पद के लिए अयोग्य पाई गई थीं, जिसके बाद इस सीट के लिए दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। सौम्या गुर्जर को सितंबर में जयपुर के मेयर पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वही आज फिर चुनाव रद्द कर दिया गया है।