Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: घनश्याम तिवाड़ी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने दिया समर्थन

 
Rajasthan Breaking News: घनश्याम तिवाड़ी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने दिया समर्थन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी एवं दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी ने आज अपना नामांकन भरा है। घनश्याम तिवाड़ी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित दिग्गज बीजेपी नेताओं ने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए है। ऐसे में घनश्याम तिवाड़ी के समर्थन में पूर्व सीएम वसुधंरा राजे के समर्थन में आने से पार्टी में एकजुटता का संदेश दिखाई दिया है।

राजस्थान राज्यसभा चुनावों के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भरेंगे नामांकन, बीजेपी ने उतरा दूसरा प्रत्याशी

01

वहीं एस्सेल ग्रुप के चैयरमेन डॉ सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर राज्यसभा चुनाव मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में डॉ. सुभाष चंद्रा को बीजेपी ने समर्थन किया है। बीजेपी और निर्दलीय एमएलए ने डॉ. सुभाष चंद्रा के नामांकन पत्र का समर्थन किया है। सुभाष चंद्रा के नामांकन पत्र भरने के बाद उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी नजर आए है। इस दौरान उन्होने मीडिया से बाचीत करते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार से नाराज लोग अपना समर्थन सुभाष चंद्रा को दे सकते है। उन्होने निर्दलीय विधायकों से डॉ. सुभाष चंद्रा को सम​र्थन देने की अपील की है।

जानें कब जारी होंगे आरबीएसई 8वीं के रिजल्ट, कल इस वक्त यहां जारी होगा रिजल्ट

02

सुभाष चंद्रा से पहले घनश्याम तिवाड़ी ने अपना नामांकन पत्र भरा है। घनश्याम तिवाड़ी ने बताया है बीजेपी के 71 विधायकों में से 42 विधायकों का समर्थन मिल चुका है। इससे उनकी जीत पक्की है। वे राज्यसभा के सदस्य के रूप में राजस्थान के लोगों की समस्याओं को रख कर उनका समाधान अवश्य करवायेंगे। वहीं, बीजेपी समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा के मैदान में उतरने से कांग्रेस के लिए परेशानी बढ़ती नजर आ रहीं है।