Rajasthan Breaking News: अलवर में जमीनी रंजिश के चलते किया जानलेवा हमला, घर में घुसकर भाई और बहिन को मारी गोली
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। अलवर जिले में जमीनी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के हिंगोटा गांव में सोमवार को घर में घुसकर गोली चला दी। जिसमें भाई-बहिन सहित तीन जने घायल हुए हैं। तीनों का अलवर के अस्पताल में इलाज जारी है। एक की हालत गंभीर है।
जालोर में संत की मौत पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, बीजेपी के सामने संकट किसे बताए दोषी
जिला अस्पताल में घायलों ने बताया कि गांव के शौकीन व अन्य ने गोली चलाई। उन्होंने बताया कि आदिल, तस्मीना व कासम घर में खाना खा रहे थे। तभी शौकीन, मुबारिक व लादेन घर के अंदर घुस आए और आते ही उनपर गोली चला दी। जिससे छर्रे लगे हैं। आदिल को गर्दन व मुंह पर छर्रे लगे हैं। उसकी हालत गंभीर है। बहन तस्मीना व कासम भी घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। परिवार के लोगों का कहना है कि सोमवार को कोई झगड़ा नहीं हुआ। बेवजह आकर गोली चला दी। पहले भी एक बार महिला से मारपीट कर चुके हैं।
पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा है। इस रंजिश के तहत हमला किया गया है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक-दो जनों को डिटेन करना भी किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।