Rajasthan Breaking News: 15वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजस्थान की भव्यता पर फोकस, इस बार 400 वक्ता हुए शामिल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस वक्त जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल चल रहा है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हर दिन कुछ न कुछ नया लोगों को सुनने और देखने को मिल रहा है। अब तक इस फेस्टिवल को 10 दिन पूरे हो चुके हैं और अब आज 11वां दिन है। आज भी इसमें कई मशहूर हस्तियों का जयपुर लिटरेचर के मंच पर आना होगा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का अंतिम दिन कुछ उल्लेखनीय नाम हैं, जो लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेकर विचारशील बातचीत को आगे बढ़ाएंगे उनपर एक नजर डाल लेते हैं। बरखा दत्त, शाज्जिया इल्मी के सेशन खास होगा।
प्रदेश के सरपंचों ने की कार्य बहिष्कार की घोषणा, 22 मार्च को विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
जेएलएफ के अंतिम दिन जिन लोगों को सुनने का सर्वाधिक इंतजार है वो उन नामों में एक है मशहूर पत्रकार बरखा दत्त का नाम. बरखा दत्त लेखक चिन्मय तुम्बे के साथ बातचीत करेंगी। इस बातचीत में पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी भी शामिल होंगे। इनके अलावा अर्थशास्त्री अभिजीत वी. बनर्जी अपनी किताब कुकिंग टू सेव योर लाइफ के बारे में बात करते हुए दिखेंगे। वहीं आज यानी 14 मार्च को ऑन-ग्राउंड जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सभी सत्र धमाकेदार रहे है। आज तिरुवनंतपुरम से सांसद और बेस्टसेलिंग लेखक शशि थरूर ने पत्रकार, लेखक और कॉलमनिस्ट वीर सांघवी के साथ बातचीत की है। प्राचीन भारत: विरोधाभासों की संस्कृति नामक एक सत्र में प्रसिद्ध प्रोफेसर उपिंदर सिंह महोत्सव के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल के साथ बातचीत की है।
जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हाथी दांत के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जेएलएफ का आयोजन इस साल नए स्थान पर किया जा रहा है। बता दें कि जेएलएफ के 5 दिवसीय ऑनग्राउंड कार्यक्रम में दुनिया की 15 अलग-अलग भाषाओं के साहित्य पर चर्चा होगी। साहित्य के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ यूक्रेन-रूस विवाद, जलवायु परिवर्तन, नई विश्व व्यवस्था, कल्पना की कला, कविता, यात्रा, विज्ञान, इतिहास जैसे विषयों पर जेएलएफ में चर्चा की जा रही है। इस बार 400 वक्ता भाग ले रहे हैं, महोत्सव में कई ऐसे सत्र होंगे, जहां राजस्थान की कई भाषाओं और बोलियों पर चर्चा की जाएगी।