Rajasthan Breaking News: सरिस्का में लगी आग को बुझाने में केंद्र सरकार करेंगी मदद, पीएम मोदी ने सीएम गहलोत को दिया आश्वसन
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि इस वक्त राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभ्यारण के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है और इस आग को बुझाने में भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर लगाए गए है। लेकिन अभी तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। ऐसे में अब सरिस्का के जंगलों की आग बुझाने में केंद्र सरकार मदद करने वाली है। पीए नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी भीषण आग के मामले में सीएम अशोक गहलोत से बात की और स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
जो अच्छे अच्छों की सुलगा देती है, वह भारतीय सेना सरिस्का में आग बुझाने उतर चुकी है।
— Mahesh Sharma (@MaheshS87354498) March 29, 2022
जय हो!!!
(हेलीकॉप्टर के भीतर से टाइगर रिजर्व में फैली भयावह आग और शुरू किए राहत कार्यों के दृश्य)#Rajasthan #Sariskatigerreserve @ParveenKaswan @AnkitKumar_IFS pic.twitter.com/M0qO2JRwNm
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरिस्का बाध अभयारण्य में लगी आग के मुद्दे पर बात की है। प्रधानमत्री ने स्थिति पर चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले सीएम गहलोत ने कल बताया था कि सरिस्का के जंगल में लगी आग काफी हद तक नियंत्रण में है। लेकिन अभी तक इस आग पर पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा था कि अलवर के सरिस्का जंगल में लगी आग पर नियंत्रण के प्रयास चल रहे हैं। राज्य एवं केन्द्र सरकार समन्वय कर कार्य कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर आज से आग बुझाने के कार्य में शामिल हुए। यह आग काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है एवं मुझे विश्वास है कि कल तक इस पर काबू पा लिया जाएगा। राहत की बात है कि कोई जनहानि एवं वन्यजीव हानि की सूचना नहीं मिली है।
अलवर के सरिस्का जंगल में लगी आग पर नियंत्रण के प्रयास चल रहे हैं।राज्य एवं केंद्र सरकार समन्वय कर कार्य कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर आज से आग बुझाने के कार्य में शामिल हुए।यह आग काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है एवं मुझे विश्वास है कि कल तक इस पर काबू पा लिया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 29, 2022
राजस्थान के अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र में रविवार शाम को लगी आग आज तीसरे दिन तक भी नहीं बुझ पाई है। आग का दायरा कम होने के बजाए हवा चलने से बढ़ता चला गया. इसमें आग बुझाने में बॉर्डर होमगार्ड, वनकर्मी सहित अलवर, दौसा और जयपुर वन मंडल के वनकर्मियों सहित आसपास के ग्रामीण लोग आग बुझाने में जुटे हैं। इस आग से करीब 1500 हेक्टेयर वन संपदा का नुकसान हो चुका है। आग अभी भी बुझ नहीं पाई है। वहीं, इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। इस आग के चलते सरिस्का वन क्षेत्र में रहने वाले वन्यजीवों के प्राणों पर संकट दिखाई दिया है।