Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: धौलपुर में गृह क्लेश के कारण ससुर और बहू ने खाया जहर, ससुर की मौत और बहू की हालत बनी नाजुक

 
Rajasthan Breaking News: धौलपुर में गृह क्लेश के कारण ससुर और बहू ने खाया जहर, ससुर की मौत और बहू की हालत बनी नाजुक

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर धौलपुर जिले से सामने आई है। धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में ससुर और बहू ने पारिवारिक कलह के कारण जहर खाने की घटना सामने आई है। दोनों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन ससुर को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया है। वहीं, बहू की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है। 

सीएम गहलोत की राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्तें की दरों में संशोधन कर की बढोत्तरी

01

जानकारी के अनुसार मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में 55 वर्षीय पॉप सिंह और उसकी बहू ने पारिवारिक कलह के कारण जहर खाया है।  ससुर और बहू की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों में खलबली मच गई। आनन-फानन में परिजनों ने ससुर और बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर ससुर को मृत घोषित कर दिया। बहू की भी नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनोज गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। 

प्रदेश में स्टांप पेपर पर खुलेआम लड़कियों की नीलामी का मामला, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर लगाया आरोप

01

जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने ससुर के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।  उधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।