Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत की राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्तें की दरों में संशोधन कर की बढोत्तरी

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम गहलोत की राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्तें की दरों में संशोधन कर की बढोत्तरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली सामने आई है। सीएम गहलोत ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान में 5 वें और 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्तें की दरों में संशोधन किया गया है।  5 वें  वेतना आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता 381 से बढ़ाकर 396 प्रतिशत किया गया है। जबकि 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता  203 से बढ़ाकर 212 प्रतिशत कर दिया है।  सीएम अशोक गहलोत ने बढ़े हुए डीए की मंजूरी दे दी है।

पीएम मोदी के मानगढ़ कार्यक्रम में सीएम गहलोत होंगे शामिल, 1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे मानगढ़ धाम का दौरा

01

बता दें गहलोत सरकार ने 7 वें वेतन आयोग के अतंर्गत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाया था। कर्मचारी सीएम गहलोत से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से करीब 8 लाख कर्मचारी लाभांवित होंगे। बता दें गहलोत सरकार ने 7 वें वेतन आयोग के अतंर्गत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाया था। लेकिन  5 वें और 6 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब बढ़ाया गया है। कर्मचारी सीएम गहलोत से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। 

शाहपुरा में ड्राइवर को नशीला पदार्थ सूघांकर लूटी स्काॅर्पियो कार, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

01

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर केंद्रीय कर्मचारियों को अनुमत महंगाई भत्ते की दर के समान ही राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को अनुमत महंगाई भत्ते की दर के समान ही राज्य सरकार कर्मचारियों को डीए अनुमत करती है। राज्य सरकरा द्वारा घोषणा के साथ ही बढ़ी हुई राशि का अविलंब वितरण किया जाता है।  इसी क्रम में कर्मचारियों को वेतन माह अक्टूबर 2022 देय नवंबर 2022 से बढे़ हुए महंगाई भत्ते का नगद भुगतान किया जाएगा।  दिनांक एक जुलाई 2022 से 30 सितंबर 2022 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा कराई जाएगी। जबकि पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नगद भुगतान होगा।