Rajasthan Breaking News: डॉ. किरोड़ी मीणा ने की पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मुलाकात, पूर्वी राजस्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि दौसा जिले की पानी की समस्या को लेकर आज पूर्वी राजस्थान के दो दिग्गज राजनेताओं की मुलाकात हुई है। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ आज पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री तथा दौसा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह के निवास पर पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक पूर्वी राजस्थान की जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के अलावा सियासी चर्चा भी हुई है।

डॉ. किरोड़ीलाल के पहुंचने के बाद जैसे ही पुलिस को पता पड़ा डॉ. किरोड़ी सिविल लाइंस में है पुलिस एकदम चौकन्ना हो गई और वायरलेस पर लगातार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को लेकर अपडेट चलता रहा। डॉ. किरोड़ीलाल ने बताया कि दौसा में पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया था। दौसा में 72 घंटे में पानी की सप्लाई हो रही थी इसके बाद प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद अब 24 घंटे में पानी की सप्लाई होने लगी है। लेकिन बीसलपुर से अभी भी 30 लाख लीटर पानी की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

वहीं, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री तथा दौसा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा से उनके रिश्ते बहुत पुराने हैं, तो डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उनके संबंध परिवार जैसे है। विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि उनके प्रभार वाले जिले की जो भी समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। डॉ किरोड़ी ने जो भी समस्या और सुझाव रखे हैं उन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
