Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के एसबीआई बैंक में दिन दहाडे लूट, 85 साल के बुजुर्ग को लगाई 6 लाख रूपए की चपत

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के एसबीआई बैंक में दिन दहाडे लूट, 85 साल के बुजुर्ग को लगाई 6 लाख रूपए की चपत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में एसबीआई बैंक में दिन दहाडे लूट का मामला सामने आया है। जयपुर में एक 85 साल के बुजुर्ग से 6 लाख रूपए लूटने का मामला सामने आया है। जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित चौड़ा रास्ता में एसबीआई बैंक में यह लूट की वारदात हुई है । इसमें जयपुर शहर में रहने वाले अधिकतर रिटायर सरकारी कार्मिकों के अकाउंट है।  इस बैंक में जो वारदात हुई वह बेहद चौंकाने वाली है। इस बैंक में आज तक ऐसी वारदात नहीं हुई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज देखेए इस केस में आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। अब पूरे शहर में उसकी तलाश की जा रही है। 

भीलवाड़ा में लूट के बाद की वृद्ध महिला की हत्या, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

01

सरकारी सेवा से रिटायर हुए 85 साल के गणेश नारायण माथुर के साथ बैंक के अंदर ही वारदात हो गई। माथुर गुरुवार दोपहर को बैंक से पैसा निकालने के लिए 25 किलोमीटर दूर से आए थे। वह प्रताप नगर क्षेत्र में रहते हैं। लेकिन बैंक का समय समाप्त होने के कारण वे पैसा नहीं निकाल सके। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि आपके बैंक खाते में अच्छा पैसा है आप क्यों ना इसे एफडी में इन्वेस्ट कर देते। बैंक वाले कुछ भी ब्याज नहीं देते। एफडी वाले आपको 10 प्रतिशत तक ब्याज देंगे। बुजुर्ग गणेश नारायण ने गुरुवार को तो उसे कुछ नहीं बोला, लेकिन इस दौरान उस व्यक्ति ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर गणेश नारायण के मोबाइल नंबर ले लिए। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के मंत्री खुद कह रहें एक कार में बैठने जितने रह जायेंगे विधायक

01

मोबाइल नंबर लेने के बाद गणेश को फिर से फोन किया और कहा कि आप बैंक कब आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 12:00 बजे तक बैंक आएंगे। दोपहर बाद बैंक पहुंचे तब जाकर वही व्यक्ति गणेश नारायण को मिला। उसने कहा कि आप 6 लाख रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं और आपको अच्छा ब्याज मिलेगा। गणेश ने अपने खाते से 6 लाख रुपए निकाले और उस व्यक्ति के पास रखें। फिर उस व्यक्ति ने गणेश नारायण को बातों में लगाया और कहा कि आप की पासबुक में यह रकम अपडेट करा लीजिए। गणेश जैसे ही एंटी कराने गए इतनी देर में आरोपी रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित को बाद में पता चला कि वह बैंक का कार्मिक भी नहीं था । इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज कोतवाली पुलिस को मिला है, इसी आधार पर अब जांच पड़ताल की जा रही है।