Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राज्य में 16 मार्च से होगा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

 
Rajasthan Breaking News: राज्य में 16 मार्च से होगा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्या में अब 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक दी जाएगी। पहले इस आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इस बारें में यह जानकारी दी है।

उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर आकाश कालबेलिया का अपहरण कर डांस करवाया, न्यूड कर बदन पर काटा केक

01

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  बताया है कि साल 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए किशोरों या जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उन्हें 16 मार्च से कोविड के टीके लगाए जाएंगे। कोविड-19 वैक्सीन हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स होगा। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड-19 प्रिकॉशन डोज के लिए को-मोर्बिडी की स्थिति को तुरंत हटा दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि 14 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहले से ही चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा है। इसलिए 16 मार्च 2022 से, 60 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए पात्र होगी और उनका भी ​प्रिकॉशन टीकाकरण किया जायेंगा।\

मरुधरा के गर्भ में छुपे बेशकीमती खनिजों के जल्द ही ब्लॉक किए जायेंगे तैयार, राज्य प्रशासन ने की पूरी तैयारी

02

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं।