Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कांग्रेस ने शुरू की विधायकों की बाडेबंदी, उदयपुर में किया जा रहा निर्दलीय विधायकों को शिफ्ट

 
Rajasthan Breaking News: कांग्रेस ने शुरू की विधायकों की बाडेबंदी, उदयपुर में किया जा रहा निर्दलीय विधायकों को शिफ्ट

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में राज्यसभा कर 4 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने करीब 40 निर्दलीय विधायकों का उदयपुर के एक होटल में शिफ्ट किया जा चुका है। राजस्थान में कांग्रेस और समर्थक विधायकों को एकजुट रखने के लिए 3 जून से उदयपुर में बाड़ेबंदी की तैयारी की जा रही है। सभी विधायकों को उसी होटल में ठहराया जाएगा, जहां पिछले महीने कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था। कांग्रेस इससे पहले भी साल 2020 में विधायकों की बाड़ेबंदी कर चुकी है।

प्रदेश की एक भर्ती परीक्षा और फर्जीवाड़े की भेट चढ़ी, राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा 2020 हुई रद्द

01

सभी विधायक एक लक्जरी बस से सिविल लाईंस स्थित मुख्यमंत्री निवास से उदयपुर शिफ्ट किए गए है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले विधायकों और अन्य नेताओं को लंच के लिये मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया गया था। जिसके बाद सभी विधायक बस में सवार होकर उदयपुर के लिये रवाना हुए। अभी कई अन्य विधायकों को उदयपुर भेजे जाने की तैयारी चल रहीं है। हालांकि कांग्रेस के बागी विधायक कांग्रेस सरकार की परेशानी को बढ़ा सकते है।

बाडमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, डाक अधीक्षक 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

02

राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें हर उम्मीदवार को जीत के लिए 41-41 विधायकों के वोट चाहिए। कांग्रेस ने 3 कैंडिडेट रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उतारा है, जबकि भाजपा ने घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने भाजपा समर्थन से निर्दलीय पर्चा भरवाया है। इससे राज्यसभा चुनाव का दंगल अब रोचक हो गया है। कांग्रेस को निर्दलीय उम्मीवारों को खरीदे जाने का ड़र है। जिसके चलते कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी में लगी हुई है।