Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाडमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, डाक अधीक्षक 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: बाडमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, डाक अधीक्षक 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाडमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बाडमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मुख्य डाकघर अधीक्षक संग्राम भंसाली को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल, डाकघर अधीक्षक अपने ही अधीन काम करने वाले कर्मचारी के एरियर को पास करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

सीकर में ट्रक और कार की भीषण ​टक्कर, खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहें 3 विद्यार्थियों की मौत

01

बाडमेर के मुख्य डाकघर के अधीक्षक संग्राम भंसाली के खिलाफ एसीबी में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 17 मई को सत्यापन करवाया और परिवादी से कहलवाया गया कि तनख्वाह आने पर रिश्वत के 7 हजार रुपये दिए जाएंगे। शुक्रवार को जब तनख्वाह आई तो कर्मचारी डाकघर अधीक्षक के पास पहुंचा और 7 हजार रुपये उसे दिए। रिश्वत लेते ही एसीबी टीम ने डाकघर अधीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने संग्राम भंसाली को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। एसीबी की एक टीम ने संग्राम भंसाली के घर पर भी सर्च अभियान चलाया है।

सहायक आबकारी अधिकारी को पीटा, ऑफिस में दो कांस्टेबलों ने किया हमला, लात-घुसों से मारपीट कर फोड़ा सिर

02

बताया जा रहा है कि डाकघर अधीक्षक संग्राम भंसाली की छवि ईमानदार अधिकारी की थी। लेकिन अपने ही कर्मचारियों से एरियर पास करवाने के मामले में रिश्वत की मांग ने उनकी इस छवि को बिगाड दिया है। एसीबी में शिकायत करने वाले परिवादी रेवत सिंह का कहना है कि कुछ राशि पहले वह ले चुका है और 9 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस पर सौदा 7 हजार में तय हुआ। जिसके सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपी को रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया है।