Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की चिट्टी पर सीएम गहलोत का जवाब, कहा-जनसमर्थन से घबरा गई बीजेपी

 
Rajasthan Breaking News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की चिट्टी पर सीएम गहलोत का जवाब, कहा-जनसमर्थन से घबरा गई बीजेपी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा को निलंबित करने पर विचार का आग्रह किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।  उन्होंने कहा कि इस यात्रा के प्रति बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारतीय जनता पार्टी इसे बाधित करना चाहती है। बता दे कि देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने को कहा है। जिसके जवाब में सीएम गहलोत ने कह कि यह पत्र स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारत जोड़ो यात्रा में विघ्न डालना है। 

सीकर में एसीबी ट्रैप कार्रवाई मामला, फरार हुए जेईएन दिनेश मीणा का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

01

केंद्र सरकार ने राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील करते हुए कोरोना महामारी बढ़ने का हवाला दिया है। अब इस मामले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक नहीं होकर उनकी चिंता जायज है तो उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखना चाहिए था। वहीं सरकार की अपील पर कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखला गई है। कांग्रेस ने सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर गए थे?

प्रदेश के कई जिलों में बढ़ने लगी सर्दी, मौसम विभाग ने शेखावाटी में जारी किया शीतलहर का अलर्ट

01

उल्लेखनीय है कि भाजपा के तीन सांसदों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह भारत जोड़ो यात्रा निलंबित करने पर विचार करें। जिस पर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार के राहुल गांधी को लिखे पत्र का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर की सुबह पूरी हो गई पर यहां उमड़ी भारी भीड़ से बीजेपी एवं मोदी सरकार इतनी घबरा गई है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 20 दिसंबर को राहुल गांधी को राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने हेतु पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बाधित करना है। 

01


सीएम गहलोत के अनुसार, “दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा में रैली की थी, जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल पर अमल नहीं हुआ था। कोविड की दूसरी लहर में प्रधानमंत्री ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं‌।  उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक न होकर, उनकी चिंता जायज है तो उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखना चाहिए था। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के लेटर पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है और आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे ?