Rajasthan Breaking News: प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई और डायलिसिस की जांच अब होंगी निशुल्क
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य की गहलोत सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए सरकारी हॉस्पिटल में ओपीडी और आईपीडी मरीजों के तमाम इलाज फ्री करने की घोषणा की है। इसमें जांच पर लगने वाला शुल्क भी शामिल है। आज सीएम गहलोत की इस बजट घोषण पर कार्यन्वय शुरू हो गया है। राजस्थान में अब कल से सीटी स्कैन, एमआरआई और डायलिसिस सहित कई बीमारियों की जांच का निशुल्क कर दिया गया है। राजस्थान के सभी सरकार अस्पतालों में 1 अप्रैल 2022 से यह आदेश लागू हो जायेंगा।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान के सभी सरकारी अस्पतालों में कल यानि 1 अप्रैल 2022 से सीटी स्कैन, एमआरआई और डायलिसिस सहित 133 प्रकार की जांचों का निशुल्क कर दिया गया है। ऐसे में अब प्रदेश के हर वर्ग के नागरिक को इलाज में काफी अधिक खर्च होने की परेशानी से मुक्ति मिलेंगी। वर्तमान में सिटी स्कैन, एमआरआई की जांच के लिए मरीज से 500 से लेकर 8 हजार या उससे ज्यादा की फीस ली जाती है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के इस आदेश के बाद जनता को काफी लाभ मिलेंगा।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने इस बार के बजट में आम जनता का राहत देते हुए चिंरजिवी योजना का दायर 5 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपए किया है। गहलोत सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए सरकारी हॉस्पिटल में ओपीडी और आईपीडी मरीजों के तमाम इलाज फ्री करने की घोषणा की है। इसमें जांच पर लगने वाला शुल्क भी शामिल है। जिस पर कल एक अप्रैल से लागू करने के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिए है।