Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले को लेकर निजी और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले को लेकर निजी और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि दौसा की डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या के मामले को लेकर आक्रोशित डॉक्टर्स सड़क पर आकर आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ निजी और सरकारी अस्पतालों की सेवाएं प्रभावित होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। आज दूसरे दिन भी निजी और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बंद रही। डॉक्टर्स ने मांगों नहीं मानी जाने पर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

पुलिस ने सीरियल ब्लास्ट की कोशिश को किया नाकाम, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

01

राजधानी जयपुर में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सभी अस्पतालों में जरूरी ऑपरेशन भी टाले जा रहे है। आउटडोर में आने वाले मरीजों को भी निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं। उधर डॉक्टरों ने तय किया है कि उनकी मांगों को नहीं माना तो वे आंदोलन तेज करेंगे। अभी तक आंदोलन में आपातकालीन सेवाओं को शामिल नहीें किया गया था। आंदोलनकारी डॉक्टरों का कहना है कि मांगों को नहीं माना गया तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिसमें आपातकालीन सेवाएं भी शामिल होगी। राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने भी ओपीडी कार्य सेवा बंद रखने का फैसला लिया है। इससे प्रदेश के राजकीय अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में भी चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ रहा है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि आज पूरे दिन ओपीडी कार्य के पूर्ण बहिष्कार किया गया। इसलिए आपातकालीन सेवा के अलावा समस्त चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार किया गया है।

पीसीसी चीफ डोटासरा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कर्नल बैंसला के निधन पर ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना

02

मेडिकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया है आज राजधानी जयपुर में दौसा की डॉ. अर्चना शर्मा के आत्महत्या के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। जिसके चलते आज सभी अस्पतालों की ओपीड़ी सेवाओं का बंद कर दिया गया है। इसके आलावा आज शाम 6 बजे अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक, जन पथ पर कैंडल मार्च कर दिवंगत डॉ. अर्चना शर्मा को को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होने बताया के चिकित्सकों का एक दल लालसोट के जाकर पीड़ित परिवार से भी मिलेगा।