Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत की शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक, इन 11 एजेंड़ों के प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत की शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक, इन 11 एजेंड़ों के प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम गहलोत शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक करने वाले है। इसके आधे घंटे बाद यानी 5:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी। मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में आधा दर्जन विभागों के करीब 11 एजेंडों के प्रस्ताव पास होने की संभावना बनी हुई है।  

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ने राजस्थान में मचाया सियासी भूचाल, सीएम गहलोत के अध्यक्ष बनाए जाने का दावा

01

सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्व, आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार, गृह विभाग और यूडीएच सहित करीब आधा दर्जन विभागों के 11 एजेंडों पर मुहर लगेगी। इस बैठक में प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश की वजह से बने बाढ़ के हालातों को लेकर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में राहत पैकेज की घोषणा भी की जा सकती है। सीएम गहलोत प्रभारी मंत्रियों से जिलों के दौरे की रिपोर्ट लेंगे। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में मवेशियों में फैल रही लंपी डिजीज को लेकर भी चर्चा होगी।

राजस्थान के 15 विश्वविद्यालयों और 452 कॉलेजों में हुआ मतदान, आज आएंगे नतीजे

01

सीएम गहलोत की कैबिनेट की बैठक में जालोर स्कूली बच्चे की मौत के मामले में परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने संबंधी नियमों में संशोधन पर भी मुहर लग सकती है। एसटी-एससी वर्ग की ओर से लगातार सरकार पर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए यह फैसला हो सकता है।  इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत भी कह चुके हैं कि मृतक के परिजन को नौकरी देने के नियमों का परीक्षण कराया जा रहा है।  ऐसे में उम्मीद की जा रही कि कैबिनेट की बैठक में नियमों में संशोधन करते हुए यह राहत दी जा सकती है।