Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अशोक चांदना के ट्वीट का सीएम गहलोत ने दिया जवाब, कहा— ज्यादा काम की वजह से दबाव में आए चांदना

 
Rajasthan Breaking News: अशोक चांदना के ट्वीट का सीएम गहलोत ने दिया जवाब, कहा— ज्यादा काम की वजह से दबाव में आए चांदना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट कर इस्तीफे की मांग पर राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है। इसी बीच मंत्री अशोक चांदना की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश और सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका की कार्यशैली पर उठाए सवालों पर सीएम गहलोत ने जवाब दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में खेलों को लेकर बड़ा आयोजन होने जा रहा है। ज्यादा काम की वजह से चांदना लगता है दबाव में आ गए हैं और टेंशन में वो इस तरह के बयान दे रहे हैं।

आदर्श तापड़िया हत्याकांड के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आज भीलवाड़ा का बाजार बंद


सीएम गहलोत ने रामनिवासबाग में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजली कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछली बार स्टेट लेवल का बड़ा प्रोग्राम किया था। उसी प्रकार का फिर कार्यक्रम होने जा रहा है। ग्रामीण ओलंपिक राजस्थान में होने जा रहा है, जो हमने बजट घोषणा में की थी। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में इस समय बजट घोषणा पूरा करने का एक अभियान से चल रहा है। उसी अभियान के तहत खेलों का बड़ा आयोजन भी होना है। 

डूंगरपुर में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी दो भाईयों को पॉक्सो कोर्ट ने 20—20 साल की सुनाई सजा

02

ओलंपिक राजस्थान में 30 लाख से ज्यादा लोग गांव-गांव में खेलेंगे। कबड्डी हो वॉलीबॉल हो कई तरह के गेम्स इसमें होंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि बड़ा आयोजन है, मुझे लगता है वह टेंशन में आ गए हैं। सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि चांदना की बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए वह दबाव में काम कर रहे हैं। उनके पास ज्यादा काम आ गया है। सीएम गहलोत ने कहा कि हालांकि अभी मेरी उनसे बात नहीं हुई है, उनसे बात कर लेंगे लेकिन वह टेंशन में हैं।

वहीं, आपको बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री से अपने आप को पद मुक्त करने का आग्रह किया है। अशोक चांदना ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें इस जलालत भरे पद से मुक्त कर दिया जाए। अशोक चांदना सिर्फ खुद को पद मुक्त करने की बात कहकर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनके सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वह ही सभी विभागों के मंत्री हैं। इस मामले को लेकर इस वक्त राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है।