Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से हिंसा को रोकने की अपील करते हुए बीजेपी पर लगाए हिंसा भड़काने का आरोप

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से हिंसा को रोकने की अपील करते हुए बीजेपी पर लगाए हिंसा भड़काने का आरोप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस की कार्यकारणी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए है और इस दौरान उन्होने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी से इस हिंसा को रोकने की अपील की है। सीएम गहलोत ने कहा है कि अगर मैं ये कहता हूं कि प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि देश को संबोधित करें कि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, हिंसा करने वाले चाहे किसी धर्म के लोग हों, हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई चाहे कोई हों, उनको मैं कंडेम करता हूं। उन्होने बीजेपी पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाते हुए देश के लोगों को इससे समझने की आवश्यकता बताई है।

जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड सहायकों का प्रदर्शन, बीते 20 दिनों से धरना जारी


सीएम गहलोत ने कहा कि मैं ये कहना चाहूंगा कि मोदी जी को इसकी निंदा करनी चाहिए। देश में हिंसा के नाम पर क्या-क्या हो रहा है। कपड़ों और खाने-पीने पर भी हिंसा हो रही है। देश कहां जा रहा है, ये चिंता का विषय है। उन्होंने मीडिया को चेताते हुए कहा कि मैं मीडिया वालों से भी ये कहना चाहूंगा कि आप अपनी भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहें वरना इतिहास उनको भी माफ नहीं करेगा। मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका होती है। एनजीओ वाले मामले को लेकर बोल रहे हैं तो सरकार में बैठे लोग एनजीओ को दुश्मन ठहरा रहे हैं। सीएम गहलोत ने बताया है कि पीएम मोदी खुद इस हिंसा में एमपी और एमएलए को आगे कर राजस्थान में इस प्रकार का धमाल मचाने की छूछ दे रहें है। उन्होने कहा है कि राजस्थान में इस प्रकार की साजिश अब नहीं चलेंगी।

सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, विशेष योग्यजनों को दिया जायेंगा बीपीएल के समकक्ष लाभ

02

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर सरकार गिराने का भी आरोप लगाया है। उन्होने देश में बिगड़ते हालातों के लिए बीजेपी और पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया है। उन्होने राज्य में किरोड़ी मीणा पर तंज कसा है। सीएम गहलोत ने बीजेपी पर राजस्थान में सरकार के खिलाफ साजिश करने का भी आरोप लगाया है। उन्होने नेता प्रतिपक्ष पर विवादित बयान देने के चलते घेरा और उनको राजस्थान के खिलाफ नहीं बोलने की नसीहत दी है। उन्होने बीजेपी के हिंदुत्व को केवल चुनाव जीतने का एंजेड़ा बताया है।