Rajasthan Breaking News: सीएम अशोक गहलोत का आज छत्तीसगढ़ का दौरा, कोयले की आपूर्ति के संबंध में बघेल से करेंगे वार्ता
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाने वाले है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के बिजली घरों के लिए कोयले की आपूर्ति के संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में मुलाकात कर वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं के राजस्थान को कोयले की निरंतर आपूर्ति के लिए किसी सर्वमान्य समाधान पर चर्चा करने की उम्मीद है, गौरतलब है कि राजस्थान थर्मल बिजली के उत्पादन के वास्ते आवश्यक कोयले के लिए मुख्यतः छत्तीसगढ़ पर निर्भर है।
एक सरकारी बयान के अनुसार भारत सरकार ने राजस्थान को 2015 में चार हजार 340 मेगावाट बिजली उत्पादन इकाइयों के लिए छत्तीसगढ़ के पारसा ईस्ट-कांटा बासन में 15 एमटीपीए तथा पारसा में 5 एमटीपीए क्षमता के कोल ब्लॉक आवंटित किये थे, इनमें से पारसा ईस्ट-कांटा बासन कॉल ब्लॉक के प्रथम चरण में हनन इस महीने पूरा हो चुका है और यहां से राजस्थान को कोयले की आपूर्ति अब नहीं हो सकेंगी, जिससे बिजली संकट पैदा हो सकता है। ऐसे में उर्जा विभाग के मंत्री के से वार्ता करने के बाद सीएम गहलोत आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से इस संबंध में चर्चा करेंगे और उनको इस समस्या से अवगत करवायेंगे।
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, जूतों की सोल में छिपाकर लाया 19 लाख का सोना पकड़ा
केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा कोयला मंत्रालय ने पारसा कॉल ब्लॉक से राजस्थान को कोयले की आपूर्ति के लिए आवश्यक स्वीकृतियां दे दी है, अब द्वितीय चरण में वन से संबंधित स्वीकृति छत्तीसगढ़ सरकार के समक्ष विचाराधीन है, राजस्थान का अधिकांश भू-भाग रेगिस्तानी है, जहां बिजली उत्पादन के लिए ना तो हाईड्रो पावर उपलब्ध है और ना ही कोयला उपलब्ध है। ऐसे में राज्य में एक बार फिर बिजली संकट दिखाई दे सकता है।