Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, जूतों की सोल में छिपाकर लाया 19 लाख का सोना पकड़ा

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, जूतों की सोल में छिपाकर लाया 19 लाख का सोना पकड़ा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जहां पर जयपुर एयरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा है। दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक युवक ने जूतों के सोल में 300 ग्राम से ज्यादा गोल्ड पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों को युवक पर शक होने पर उसकी तलाशी लेने पर सोना मिला है। एक्सरे मशीन से जब युवक की जांच की तो अवैध सोना पकड़ में आया। कस्टम विभाग की गोल्ड तस्करी आज की यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

आज शीतलाष्टमी पर चाकसू में शील डूंगरी पर लगेंगा शीतला माता का लक्खी मेला, कल देर रात हुआ शुरू

01

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट जयपुर पहुंची तो उसमें एक युवक आया। ये युवक दुबई में काम करता है। युवक के पर शक होने जब एक्सरे मशीन में स्कैन किया तो उसके जूतों में कुछ सस्पेक्ट सा स्पॉट दिखा। इसके बाद कटर के जरिए जब जूतों को काटा गया तो उसमें लिक्विड फॉर्म में जूतों में भरा गया सोना मिला है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना लेने वाले व देने वाले को भी पकड़ा है। कस्टम विभाग की इस कार्रवाई में करीब 19 लाख रुपए का अवैध सोना जब्त किया गया है।

जयपुर के पूर्णिमा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने प्रेमिका के आत्महत्या करने पर 8वीं मंजिल से कूद कर दी जान

02

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की इस कार्रवाई से एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों इसमें बड़ी सफलता यह भी पाई है, उन्होने सोने की तस्करी करने वाले और सोना खरीदने वाले दोनों का गिरफ्तार किया है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।